गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारी पहली प्राथमिकता : लालबाबू

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारी पहली प्राथमिकता : लालबाबू

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारी पहली प्राथमिकता : लालबाबू

लालबाबू बने एम०जे०के० कन्या कॉलेज के नए प्राचार्य

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०। 
एम० जे० के० कन्या कॉलेज, मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण के प्रभारी प्राचार्य  रामबाबू शर्मा  31.05.2022 को सेवानिवृत होने के उपरांत कॉलेज के पदस्थापन विवरणी के आधार पर सबसे वरीय शिक्षक लालबाबू साह को प्राचार्य बनाया गया।

वही प्राचार्य रामबाबू शर्मा के सेवानिवृत होने पर विदाई दी गई। श्री साह ने कॉलेज के शिक्षक सहित कर्मचारियों के साथ बैठक कर कॉलेज की विधि व्यवस्था को लेकर कर्मियों से बातचीत की। वही उन्होंने कहा कि कॉलेज में पढ़ रहे छात्राओं को अनुशासन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

कॉलेज की विधि व्यवस्था एवं शिक्षण कार्य को अच्छी तरह से संचालित करना होगा ताकि कॉलेज से शिक्षा लेने वाले छात्राओं को किसी भी प्रकार का दिक्कत नहीं हो। जब हमारा कॉलेज विकसित होगा तो हमारा जिला विकसित होगा जब जिला विकसित होगा तो समाज विकसित होगा। इस अवसर पर जिले भर के तमाम शिक्षको ने उनको बधाई दी है।

वही बधाई देने वालो में पूर्वी चंपारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव नवल किशोर सिंह, अध्यक्ष सीताराम यादव, मंगल सिमनरी के प्राचार्य नजीबुल्लाह खान, जिला स्कूल के प्राचार्य कुंदन कुमार, मुजीब गर्ल्स के प्राचार्य नेयाज अहमद,

 प्रभावती गुप्ता के प्राचार्य जावेद अहमद खान, एमजेके कॉलेज के शिक्षक विनय पांडेय, राम किशोर बैठा, राज कुमार प्रसाद, आनंद मोहन मिश्र, जितेंद्र कुमार एवं वरीय लिपिक विनय कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने शुभकामनाएं दी है।