प्रभारी जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की

प्रभारी जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की

प्रभारी जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
श्रम आयुक्त बिहार के निर्देश के आलोक में विश्व बाल श्रम उन्मूलन दिवस से पूर्व बाल एवं किशोर श्रम प्रतिशत एवं विनियमन अधिनियम 1986 एवं बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध एवं विनियमन हेतु राज्य कार्य योजना 2017 के प्रावधानों के तहत  जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

जिसमें पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि श्रम अधीक्षक राकेश रंजन जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिविल सर्जन अध्यक्ष बाल कल्याण समिति जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शशिकांत पासवान जिला कल्याण पदाधिकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रतिनिधि निर्देश संस्था के प्रतिनिधि ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रतिनिधि ऑटो संघ के अध्यक्ष आदि ने भाग लिया।प्रभारी जिलाधिकारी के द्वारा यह निर्देशित किया गया कि पूर्वी चंपारण जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में बाल श्रम के विरुद्ध विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाए।

श्रम अधीक्षक के द्वारा गठित धावादल के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों में बारी बारी से लगातार निरीक्षण की कार्रवाई की जाए।यदि किसी भी दुकान प्रतिष्ठान होटल ढाबा मोटर गैराज आदि में कोई भी बाल श्रमिक नियोजित पाया जाता है तो उस बाल श्रमिकों को नियमानुसार विमुक्त करा कर उनके मालिकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करें । सभी नियमों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनसे प्रति बाल श्रमिक ₹20000 की राशि वसूल कर जिला बाल श्रमिक पुनर्वास में जमा कराएं।

यदि नियोजक ₹20000 की जुर्माना राशि जमा राशि जमा नहीं कराते हैं तो ऐसे नियोजकों  पर अलग से एक सर्टिफिकेट केस दायर करें।प्रभारी जिलाधिकारी महोदय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि पूर्वी चंपारण जिले के 14 वर्ष की आयु से कम के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन उनके आवास के नजदीक विद्यालय में हो तथा वे यह भी मॉनिटरिंग करें कि सभी बच्चे नियमित रूप से विद्यालय जाए।जिस दिन बच्चे विद्यालय में नामांकित हो जाएंगे और नियमित रूप से विद्यालय जाना प्रारंभ कर देंगे यह बाल श्रम जैसी घटनाएं कम हो जाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद से यह जवाबदेही और जिम्मेदारी पूरी तरह से जिला शिक्षा पदाधिकारी और उनके  प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की है कि कोई भी बच्चा विद्यालय की शिक्षा से वंचित नहीं रहे और स्कूल नियमित रूप से  जाए।श्रम अधीक्षक के द्वारा जानकारी दी गई की विभागीय निर्देश के आलोक में 28 मई से 9 जून तक पूर्वी चंपारण जिले के अलग-अलग खंडों में टीम बनाकर था धावादल का संचालन किया जा रहा है।

28 मई को मोतिहारी सदर अनुमंडल क्षेत्र में धावा दल चलाया गया तथा मोतिहारी शहर के विभिन्न दुकानों पर स्थानों में नियोजन से शपथ पत्र भरवाया गया तथा सभी से बाल श्रमिकों को नियोजित नहीं करने संबंधी शपथ दिलवाई गई।30 मई को यह अभियान चकिया अनुमंडल क्षेत्र में चला जबकि  31 मई को यह अभियान रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में चलाया गया।उन्होंने बताया कि आज यह अभियान सुगौली प्रखंड क्षेत्र में चलाया जाएगा श्रम अधीक्षक ने बताया कि कल रक्सौल में विभिन्न प्रतिष्ठानों से दल के द्वारा 5 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है।

नियमानुसार उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष स्थापित कर उन्हें रखा गया है तथा दोषियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है साथ ही सभी नियमानुसार ₹20000 की वसूली की जाएगी।राशि की राशि जमा नहीं करने वाले के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस की कार्रवाई की जाएगी।श्रम अधीक्षक ने विगत 3 वित्तीय वर्षों में धावा दल के माध्यम से विमुक्त सभी बाल श्रमिकों की सूची जिलाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन एवं अन्य उपस्थित सभी सदस्यों को उपलब्ध कराया।

जिलाधिकारी के द्वारा सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई ममता झा को निर्देशित किया गया कि वह सभी बाल श्रमिकों के पुनर्वास का अनुसरण का कार्य करेंगे विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर उक्त बच्चे तथा उसके परिवार को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने  जिला शिक्षा पदाधिकारी  को सभी बाल श्रमिकों को विद्यालय से जोड़ने तथा नियमित स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

श्रम अधीक्षक ने बताया कि 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर एक जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें बाल श्रम से विमुक्त बच्चों को मुख्यमंत्री राहत कोष से प्राप्त  ₹25000 की राशि का एफडी या सावधि जमा का वितरण कराया जाएगा

।प्रभारी जिलाधिकारी महोदय ने श्रमिक विहार के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता हेतु विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों में प्रभातफेरी का आयोजन करने , पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता आदि आयोजित कराने का निर्देश दिया ।जबकि 10 जून को विशेष धावा दल का आयोजन कराने का निर्देश दिया जिसमें जिले के कुछ क्षेत्रों को नो टॉलरेंस जोन घोषित कराने का निर्देश धावा दल की टीम को दिया गया ।