धूप और गर्मी पर भारी पड़ा खिलाड़ियो का जोश

धूप और गर्मी पर भारी पड़ा खिलाड़ियो का जोश

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-2 पर हेमन ट्रायल के तीसरे दिन भी चयनकर्ता सह वरिष्ठ खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन,शिवप्रकाश सिन्हा और प्रीतेश रंजन(मीडिया प्रभारी) के सामने खिलाड़ियों ने बल्ले,गेंद और क्षेत्ररक्षण के द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाया।

आज ट्रायल के तीसरे दिन एकबार फिर से 40 खिलाड़ियों ने पूरे दम खम से अपने कौशल को दिखाकर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया।ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि चार-दिवसीय चयन-प्रक्रिया का आज तीसरा दिन था।धूप और गर्मी पर भी खिलाड़ियो का जोश और जज्बा भारी पड़ा।अबतक कुल 120 खिलाड़ियों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया हैं।

कल ट्रायल के  चौथे व अंतिम दिन भी अन्य 40 खिलाड़ी भी अपने खेल कौशल व प्रतिभा के द्वारा चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे।कल अंतिम दिन ट्रायल समाप्ति के उपरांत चयनित 60 खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी कर दिया जाएगा।

मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया,कन्वेनर गुलाब खान,टूर्नामेंट कमिटी सदस्य व वरिष्ठ खिलाड़ी राशिद जमाल खान, अनुशासन समिति अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्र बाबा,मंजूर आलम,गौरव कुमार सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।