आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव काउंटडाउन के संदर्भ में योग महोत्सव का आयोजन
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21जून 2022 के 100 दिन के काउंटडाउन के संदर्भ में योग महोत्सव का आयोजन LND कॉलेज मोतिहारी में राष्ट्रिय सेवा योजना एवं नेहरु युवा केंद्र पूर्वी चंपारण के साझा प्रयत्नों से किया गया।
इस योग महोत्सव में योगी शैलेन्द्र गिरी द्वारा युवा स्वयंसेवको को विभिन्न योगासन सिखाएं गए।उनके द्वारा युवाओ को बताया गया कि यदि शरीर व मन स्वस्थ नहीं है,तो लक्ष्य को पाना असंभव है,योग करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ होते है।
इस कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी स्वरुप देशभ्रतार द्वारा युवाओ को नियमित योग करने कि एवं ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो को योग के महत्व को समझाने कि आपिल कि उन्होंने कहा योग मनुष्य के मानसिक शारीरिक और अध्यात्मिक उर्जा को बढ़ाता है।LND कॉलेज NSS नोडल ऑफिसर प्रोफेसर अरविन्द कुमार द्वारा युवाओ को नियमित योग करने को कहा एवं कहा कि सभी बिमारियों का उपचार योग एवं स्वस्थ जीवनशैली में निहित है।
मौके पर नेहरु युवा केंद्र पूर्वी चंपारण राष्ट्रिय युवा स्वयंसेवक रवि रंजन पाण्डेय कुमार विवेक एवं NSS स्वयंसेवक एवं अन्य उपस्थित थे।