परीक्षा केंद्र का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी

परीक्षा केंद्र का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी

प्रमोद कुमार शर्मा 

मोतिहारी,पू०च०। 
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष कुमार भ्रमण कार्यक्रम के दौरान  केंद्रीय चयन पर्षद ( सिपाही भर्ती ) हेतु लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगल सेमिनरी उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय पूर्वी चंपारण मोतिहारी में परीक्षा केंद्र का जायजा लेने पहुंचे।

वही केंद्रीय चयन पर्षद( सिपाही भर्ती )बिहार के आदेशानुसार केंद्रीय चयन पर्षद अंतर्गत मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में "मद्ध निषेध सिपाही" पद पर चयन हेतु 27 फरवरी 2022( रविवार) को एक पाली पूर्वाहन 10:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक पूर्वी चंपारण  जिले में कुल 10 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न किया जा रहा है।

परीक्षा केंद्र के नाम:
एम एस कॉलेज मोतिहारी 
शांतिनिकेतन जुबली स्कूल शांतिपुरी मोतिहारी 
जिला स्कूल मोतिहारी पूर्वी चंपारण एम जे के बालिका इंटर कॉलेज मोतिहारी 
मंगल सेमिनरी मोतिहारी


 डॉक्टर एस के एस महिला कॉलेज मोतिहारी
 एस एन एस कॉलेज मोतिहारी 
सी एस डी ए वी पब्लिक स्कूल बनकट मोतिहारी
 महाराजा हरेंद्र किशोर इंटर कॉलेज मोतिहारी 
पंडित उगम पांडे कॉलेज मोतिहारी शांतिपूर्ण पारदर्शिता एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।पूरी तरह फ्रिस्किंग के पश्चात ही परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई है।

शहर भर में ट्राफिक की व्यवस्था सुदृढ़ की गई है , ताकि भीड़ भाड़ की स्थिति उत्पन्न ना हो सके।अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी के द्वारा परीक्षा केंद्र के आसपास दंड प्रावधान संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है।परीक्षा कक्ष के भीतर लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख , सादा कागज, क्लिपबोर्ड स्लाइड रूल कैलकुलेटर मोबाइल फोन ब्लूटूथ उपकरण डिजिटल डायरी या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना पूर्णतः वर्जित किया गया है।परीक्षा को स्वच्छ निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की मॉनिटरिंग किया जा रहा है ।