दिव्यांगजनों का बनाने वाले यूडीआईडी कार्ड को लेकर महादलित समुदाय को किया जागरूक

दिव्यांगजनों का बनाने वाले यूडीआईडी कार्ड को लेकर महादलित समुदाय को किया जागरूक

प्रमोद कुमार शर्मा 


मोतिहारी, पू०च०।
सुगौली प्रखण्ड परिसर में आगामी लगने वाले दिव्यांगजन यूडीआईडी कार्ड से सम्बंधित शिविर को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सह स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा फुलवरिया, छपवा सहित विभिन्न दलित महादलित बस्ती में जागरूकता अभियान चलाया गया।

लोगों को जागरूक करते हुए स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आगामी 2 और 3 मार्च को प्रखण्ड परिसर सुगौली में दिव्यांगजनों के लिए बनने वाले यूडीआईडी कार्ड को लेकर शिविर का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन किया जायेगा व दिव्यांगजनों के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करने को लेकर दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड बनाया जाएगा।

वही दिव्यांगजनों का ऑनलाइन प्रमाणिकता आवश्यक है, क्योंकि अब दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण, दिव्यांग पेंशन योजना, रेलवे कॉन्सेशन सहित अन्य सभी योजनाओं का लाभ विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र के माध्यम से ही प्रदान किया जाएगा।

विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड, बैंक पास बूक, आवासीय प्रमाण पत्र, दिव्यांग का प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साइज एक फोटो का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जो भी सुगौली क्षेत्र के दिव्यांगजन हैं, वे 2 व 3 मार्च को प्रखण्ड परिसर में उपस्थित होकर अपना अपना दिव्यांगजन यूडीआईडी कार्ड अवश्य बनवा ले। मौके बुढ़िया देवी, चोकट मांझी, तेरस मांझी, बैधनाथ मांझी, महेंद्र मांझी, चंदन माझी, गुलाबी देवी, मुनि देवी, प्रतिमा देवी, रीता देवी, राघवेंद्र झा, गायत्री देवी, पुनकाली, देवी सहित अन्य मौजूद थे।