अमृत सरोवर में जल संचय के साथ होगी स्विमिंग की व्यवस्था : जिलाधिकारी

अमृत सरोवर में जल संचय के साथ होगी स्विमिंग की व्यवस्था : जिलाधिकारी

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर अमृत सरोवर का शिलान्यास किया गया।नौ लाख की लागत से तैयार होगा यह सरोवर अमृत सरोवर में जल संचय के साथ मत्स्य पालन व स्विमिंग की व्यवस्था के साथ सौंदर्यीकरण कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा चुका है।इस अमृत सरोवर के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद अवश्य ही स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

उक्त बातें आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर शनिवार को स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय के बगल में मनरेगा द्वारा अमृत सरोवर के शिलान्यास के मौके पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कही।इससे पहले सरोवर का शिलान्यास पूर्व प्रमुख सुदर्शन राय ने नारियल फोड़ कर किया जबकि मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शीर्षत अशोक ने सरोवर का निरीक्षण कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने कहा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जल जीवन हरियाली योजना के तहत नौ लाख रुपये की लागत से इस योजना का शिलान्यास किया गया है।

मौके डीआरडीए निदेशक राकेश कुमार रंजन, डीपीओ अमित कुमार उपाध्याय, प्रखंड विकास पदाधिकारी पिपराकोठी मुकेश कुमार, पीओ प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, आरओ करिश्मा कुमारी, मुखिया हेमंत कुमार, उपेन्द्र पासवान, उपमुखिया मुकेश प्रसाद, पंसस सुदर्शन राय, पंचायत सचिव काशी तिवारी, पीआरएस प्रमोद कुमार, जेई विजय कुमार, संजय शर्मा, शंभु महतो, राजू पंडित, सुबोध सहनी, इंतेखब आलम, बिरेन्द्र ठाकुर, सहित कई लोग मौजूद थे।