उच्च न्यायालय में दायर विभिन्न वादों का निष्पादन हेतु राज्य के संबंधित जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित
रिपोर्टर नितेश कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
विकास आयुक्त बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय उच्च पथ परियोजनाओं के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय पटना में दायर विभिन्न वादों का निष्पादन हेतु राज्य के संबंधित जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता एवं भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 70 घाट में गाइड बांध निर्माण का प्रस्ताव पुल निर्माण निगम से प्राप्त कर भू-अर्जन की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।एनएच 28A में 1. 2 किलोमीटर छपवा बाईपास निर्माण में गतिरोध को दूर करने के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भूमि उप समाहर्ता को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु उन्होंने निर्देश दिए।अपर समाहर्ता एवं भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इंडो नेपाल गतिरोध को दूर करने के लिए संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की जाए।इस अवसर पर जिलाधिकारी अपर समाहर्ता जिला भू अर्जन पदाधिकारी भूमि उप समाहर्ता विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें ।