डॉ स्वाति चंपारण में ग्रामीण परिवारों की सामाजिक स्थिति पर करेंगी शोध

डॉ स्वाति चंपारण में ग्रामीण परिवारों की सामाजिक स्थिति पर करेंगी शोध

 केंद्रीय विवि में प्रंबंधन विज्ञान विभाग की सहायक प्रो. हैं डॉ स्वाति

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०। 
महात्मा गांधी केंद्रीय विवि में प्रबंधन विज्ञान विभाग की सहायक प्रो. डॉ स्वाति कुमारी को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ स्वाति को पूर्वी चंपारण में ‘डिजीटल वित्तीय समावेशन का आकलन एवं ग्रामीण परिवारों की सामाजिक स्थिति पर इसका प्रभाव’ विषय पर प्रोजेक्ट मिला है। इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर शोध की मिली जिम्मेदारी के बाद विवि परिवार में हर्ष व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार, वह उक्त प्रोजेक्ट पर एक वर्ष कार्य करेंगी। यह कार्य मंत्रालय अंतर्गत सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद की देख-रेख में होगा। प्रोजेक्ट पर कार्य पूरा होने के बाद सरकार को निति-निर्धारण में काफी फायदा मिलेगा।

विवि के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर शोध की मिली जिम्मेदारी पर खुशी जाहिर की है। प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष प्रो. पवनेश कुमार ने कहा कि इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर कार्य से सरकार को निति-निर्धारण में काफी लाभ होगा।

प्रबंधन विज्ञान विभाग की प्रो. डॉ अलका ललहाल, डॉ सपना सुगंधा, डॉ अरूण कुमार के अलावा प्रो. राजीव कुमार, प्रो. प्राणवीर सिंह, जन संपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।