त्रिदिवसीय वागवानी महोत्सव एवं पशु आरोग्य मेला का शुभारंभ 

त्रिदिवसीय वागवानी महोत्सव एवं पशु आरोग्य मेला का शुभारंभ 

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
कृषि विज्ञान केन्द्र पिपराकोठी के प्रांगण में त्रिदिवसीय वागवानी महोत्सव एवं पशु आरोग्य मेला का शुभारंभ किया गया जिसमें पशुपालन विभाग मोतिहारी के तरफ से चलाये जा रहे योजनाओं  से संवधित बुकलेट एवं चिकित्सीय सलाह दिया गया,

जिला पशुपालन पदाधिकारी मोतिहारी के मार्गदर्शन में पशु चिकित्सकों की टीम के द्वारा फार्म में उपलब्ध जानवरों का निरीक्षण एवं नस्ल के पशुओं से होने वाले लाभ के बारे में पशुपालकों को बताया गया।

इस अवसर पर जिला पशुपालन पदाधिकारी, पशु शल्य चिकित्सक, अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी,भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी चलन्त, डा० मंजुलिका, डा० अमरेश कुमार, डा० राजकुमार, डॉ अवधेश कुमार, डॉ रेषु कुमार, डॉ धर्मेन्द्र कुमारकुमार एवं पशुधन सहायक मो खुर्शीद, मो मुस्ताक शंभु वैठा, अमित कुमार कार्यालय परिचारी उपस्थित रहे,

इस अबसर पर 115 पशुपालकों को विभागीय योजना एवं चिकित्सीय सलाह दिया गया।