यूजी और पीजी प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 21 से ऑफलाइन

यूजी और पीजी प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 21 से ऑफलाइन

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पु.च।  
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्ववविद्यालय  द्वारा विभागाध्यक्ष अधिष्ठाता एवं अधिकारियों की उपस्थिति और कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्नातक एवं परास्नातक (यूजी और पीजी) प्रथम सेमेस्टर की ऑफलाइन कक्षाएं दिनांक 21 फरवरी, 2021 दिन- सोमवार से प्रारम्भ किए जाने का निर्णय लिया गया।

शेष कक्षाएं ऑनलाइन ही संचालित होंगी।ओएसडी (प्रशासन) प्रो. राजीव कुमार के अनुसार ऑफलाइन कक्षाओं के लिए विभागाध्यक्ष, अधिष्ठाता, परिसर निदेशक और सम्बंधित अधिकारियों को कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुए जरूरी आवश्यक उपाय करने का निर्देश जारी किया गया है

, जिससे ऑफलाइन कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 
सेमेस्टर की अंतिम परीक्षा विश्वविद्यालय के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार 05 मार्च, 2022 से ऑनलाइन आयोजित होंगी।

विश्वविद्यालय द्वारा विस्तृत परीक्षा समय-सारणी शीघ्र जारी की जाएगी।उक्त बैठक में ही निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में रिक्त सीटों के सापेक्ष पीएचडी के सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए 13 मार्च, 2022 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

विश्वविद्यालय प्रवेश समिति प्रकोष्ठ के सदस्य प्रो. पवनेश कुमार ने बताया कि 13 मार्च,2022 को देश के विभिन्न भागों में 06 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होंगे, जिसके लिए प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अभ्यर्थी 25 फरवरी, 2022 से डाऊनलोड कर सकेंगे। विस्तृत जानकारी प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त किया जा सकता है।