शहर के सभी स्कूल के शिक्षको ने इफ्तार पार्टी में लिया हिस्सा

शहर के सभी स्कूल के शिक्षको ने इफ्तार पार्टी में लिया हिस्सा

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी। शहर के श्रीकृष्ण नगर में माहे रमजान के अवसर पर बुधवार को एमजेके इंटर कॉलेज के वरीय शिक्षक श्री लाल बाबू साह के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमे शहर के कई स्कूल के शिक्षकों ने भाग लिया गया। वही इफ्तार के समय देश में अमन-चैन एवं सलामती की दुआ मांगी गई।

उक्त मौके पर मंगल सिमनरी के प्राचार्य जनाब नजीबुल्लाह खान ने श्री लालबाबू साह को धन्यवाद देते हुए कहा इस तरह के आयोजन होने से आम लोगों में भाईचारे का संदेश जाता है तथा इस तरह के आयोजन से सामाजिक एकता को बल मिलता है

इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हमेशा आयोजित होते रहना चाहिए। उक्त मौके बलुआ मस्जिद के पूर्व इमाम हाफिज मौलाना मोहम्मद ज़ैनुद्दीन खान ने प्रसंसा करते कहा कि लालबाबू साह ने इफ्तार पार्टी का आयोजन कर सामाजिक एकता का मिशाल कायम किया है।

उक्त इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज अदा की गई। उक्त मौके पर गोपाल साह विद्यालय के शिक्षक जमील अख्तर, मोहम्मद शाहिद, एजाज अहमद, मोहम्मद इकरामुल हक, अनवर उस्मानी, मुजीब गर्ल्स स्कूल के शिक्षक नेयाज अहमद मोहम्मद यासीन, मोहम्मद जावेद आलम, प्रभावती गुप्ता कन्या विद्यालय के प्राचार्य जावेद अख्तर खान, मोहम्मद जावेद, मंगल सिमिनरी के मोहम्मद गुलजार अंसारी,

मोहम्मद हारून, जाहिद शम्स, जिला स्कूल के शिक्षक मोहम्मद फिरोज अहमद, मोहम्मद नूरहसन, रोहित कुमार, डॉ सरफराज सिद्दीकी, एमजेके इंटर कॉलेज के प्रचार्य राम बाबू शर्मा,  शिक्षक रजिअहमद, नेयाज अहमद, विनय पांडेय, आनंद मोहन मिश्रा, विनय सिंह, मासूम रज़ा सहित दर्जनों के संख्या में शिक्षक मौजूद थे...