इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों पर प्रिंसिपल द्वारा एफआईआर करना दुर्भाग्यपूर्ण: जाप

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों पर प्रिंसिपल द्वारा एफआईआर करना दुर्भाग्यपूर्ण: जाप

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०। इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र  अभिषेक रंजन की मौत कॉलेज के बस से गिरकर उसी बस से कुचल कर हो गयी थी ,जिसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाने और मृतक छात्र के परिजनों को मुआवजा देने की माँग को लेकर प्रदर्शन किया गया था

,जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा एफआईआर कर 6 छात्रों को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है। घटना के 5 दिनों बाद इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा छात्रों पर कॉलेज के सम्पति को तोड़फोर का आरोप लगाते हुए एफआईआर किया गया है ,

जिसके बाद जन अधिकार पार्टी (लोक) के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों पर प्रिंसिपल द्वारा झूठा एफआईआर करना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। जाप के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि प्रिंसिपल द्वारा जिनके ऊपर एफआईआर किया गया है।

वह सभी छात्र है कोई अपराधी नही पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा छात्रों के ऊपर एफआईआर कर दिया गया है तो आखिर कैसी परिस्थिति आयी कि प्रिंसिपल द्वारा 5 दिनों बाद छात्रों के ऊपर फर्जी एफआईआर करना पड़ा। जाप के छात्र नेता श्री सिंह ने कहा कि विगत 3 सालो से छात्रों द्वारा कॉलेज में बस बढ़ाने की मांग की जा रही थी लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा बस नही बढ़ाया गया।

एक बस में 100 -150 छात्रों को कसकर लाया जाता था।छात्र की मौत के बाद जब प्रिंसिपल सवालों के कटघरे में आये तो अपनी नाकामी को छुपाने के लिए छात्रों के ऊपर झूठा मुकदमा कर दिया है।

जन अधिकार पार्टी के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार अविलम्ब छात्रों पर किये गए एफआईआर को वापस ले अन्यथा जन अधिकार पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी.