सीतामढ़ी रेलखंड पर पुन: ट्रेनों के परिचालन शुरू कराने पर दी बधाई

सीतामढ़ी रेलखंड पर पुन: ट्रेनों के परिचालन शुरू कराने पर दी बधाई

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पु.च। 
ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह के प्रयास से एक बार फिर से बंद हुई रक्सौल सीतामढ़ी रेलखंड पर सुबह शाम ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है।  

23 महीने के संघर्ष के बाद ट्रेन का पुनः परिचालन होने के बाद घोड़ासहन स्टेशन पहुंची ट्रेन के लोको पायलट एवं गार्ड को मिठाई खिलाकर व फूल माला से जाप नेता अभिजीत सिंह के द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान अभिजीत सिंह ने कहा कि हम लोगों के नेता पप्पू यादव के एवं युवा साथियों का संघर्ष का नतीजा है

कि आज ट्रेन पुनः शुरू हो चुका है।उन्होंने कहा कि इस रेलखंड पर ट्रेन के परिचालन से आम लोगों को काफी सुविधा होगी। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां से घोड़ासहन, ढाका ,चैनपुर , चिरैया के लोग आसानी से अपना सफर कर सकेंगे।


श्री सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में घोड़ासहन व ढाका में बस पड़वा एवं सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव के लिए संघर्ष किया जाएगा।बताते चलें कि जाप नेता अभिजीत सिंह के द्वारा पिछले साल इन सभी माँगो को लेकर एक मांगपत्र डीआरएम को भी सौंपा था। जिसका नतीजा आज साफ दिख रहा है।