राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा बिहार दिवस का कार्यक्रम संपन्न
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,22मार्च।आज मुंशी सिंह महाविद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा बिहार दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ
जिसमें विभिन्न वक्ताओं और छात्र छात्राओं ने अपने अपने विचारों की अविकल अभिव्यक्ति द्वारा बिहार राज्य के भूत,वर्तमान और भविष्य का आकलन प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.अनिल प्रताप गिरि ने अपने संबोधन में मिथिला के न्याय दर्शन की गंभीर मीमांसा प्रस्तुत करते हुए नव्य न्याय भाषा की भूरि भूरि प्रशंसा की।
इसे भाषा विज्ञान की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बतलाया।उन्होंने मिथिला के ग्रंथों की श्रृंखला में" न्याय कुसुमांजलि"और वैशेषिक दर्शन की बातों की विशेष तौर से चर्चाकर मिथिला की दिव्य विद्वत परंपरा से श्रोताओं को अवगत कराया।
इस क्रम में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध चिकित्सक और समाज सेविका डॉ. हिना चंद्रा ने बिहार के इतिहास को स्वर्णिम पृष्ठ बतलाते हुए कहा कि इतिहास से प्रेरणा का रस ग्रहण कर हमें बिहार को नए अंदाज में गढ़ने का संकल्प लेना चाहिए।हमें महिला शिक्षा और महिला सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।उन्होंने महिला जागरूकता को भी समाज के उत्थान हेतु आवश्यक बतलाते हुए कहा कि यही वह महान राज्य है
जहां के लोग डूबते हुए सूरज को भी अर्घ्य देते हैं।विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.अंजनी श्रीवास्तव ने बिहार के अपार सांस्कृतिक वैभव का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमें लोक कलाकारों,लोक कलाओं,लोकभाषाओं तथा लोकगीतों का संरक्षण करना ही होगा तभी हम बिहार की संस्कृति की छटा बिखेर सकेंगे।
अंत में प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार ने तफसील के साथ बिहार राज्य के कलाकारों,यहां की ध्रुपद गान परंपरा,यहां की लोकगायन शैली की चर्चा करते हुए इतिहास के अनेक खुले अधखुले पन्नों को अपनी वाग्मिता के द्वारा छात्र छात्राओं के समक्ष जोरदार ढंग से रखा।
इस अवसर पर डॉ.एकबाल हुसैन,प्रो.मृगेंद्र कुमार, डॉ.शफीकुर्र रहमान, डा.मो.सलाउद्दीन, डॉ.मनीष कुमार झा, डॉ.नीतेश कुमार, सेक्शन ऑफिसर सुनील कुमार सिंह,सुरक्षा पदाधिकारी सूबेदार प्रदीप द्विवेदी,रणधीर कुमार,बालकरण सिंह,संतोष कुमार सहित अनेक छात्र छात्राओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
समस्त कार्यक्रम का सुंदर संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ.अमित कुमार ने और अंत में धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभाग की विदुषी प्राध्यापिका डॉ.शिखा राय ने किया।यह जानकारी प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।