कुपोषण में कमी लाने के लिए पोषण पखवाड़ा का आयोजन

कुपोषण में कमी लाने के लिए पोषण पखवाड़ा का आयोजन

प्रमोद कुमार 

- हरसिद्धि प्रखण्ड के यादवपुर पंचायत में माई स्थान पर पोषण पखवाड़ा आयोजित 


मोतिहारी,पू०च०।
कुपोषण से बचाव को  लेकर लोगों खासकर महिलाओं व बच्चे बच्चियों को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जानकारी देने के उद्देश्य से शुक्रवार को हरसिद्धि प्रखण्ड के यादवपुर पंचायत में माई स्थान पर पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया।

पखवाड़े का आयोजन बाल विकास परियोजना द्वारा किया गया। जिसमें एनीमिया मुक्त भारत पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, महिला पर्यवेक्षिका व केयर प्रखंड प्रबंधक विक्रान्त कुमार द्वारा संतुलित आहार के उपयोग की सलाह दी गई।

वहीँ उन्होंने एनीमिया से सुरक्षित रहने को लाल, ब्ल्यू तथा गुलाबी गोली के सेवन करने व उनसे होने वाले फायदे की जानकारी उपस्थित सेविका एवं महिलाओं को दी। कुपोषण के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। छह साल तक के बच्चों में पोषण के स्तर में सुधार को लेकर विभिन्न स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है।

आईसीडीएस के डीपीओ शशिकांत पासवान ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की स्वास्थ्य जाँच हो रही है। वही कुपोषण के शिकार बच्चों को पोषण परामर्श केंद्र के माध्यम से सुपोषित किए जाने के तौर तरीकों की सलाह बच्चों के माता को दी जा रही है। आईसीडीएस डीपीओ ने बताया कि उचित पोषण के प्रति आमलोगों को जागरूक करते हुए कुपोषण के मामलों में कमी लाने को पोषण पखवाड़ा के तहत अभियान चलाया जा रहा है।

आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से शून्य से छह वर्ष के बच्चों के पोषण स्तर की जांच की जा रही है।कुपोषित बच्चों को चिह्नित करते हुए उन्हें सुपोषित किया जाएगा। केंद्रों के माध्यम से बच्चों की हो रही जांच संबंधी रिपोर्ट प्रतिदिन जिलाधिकारी को प्रतिवेदित करने के साथ ही आईसीडीएस पोषण ट्रैकर एप पर अपलोड किया जा रहा है।लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि स्वस्थ्य बच्चे की पहचान, समुदाय स्तर पर पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने, एनीमिया की रोकथाम, पारंपरिक भोजन के जरिये उचित पोषाहार की प्राप्ति सहित अन्य विषयों पर आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।


पोषण पखवाड़ा के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर उम्र के हिसाब से बच्चों की वृद्धि की समुचित निगरानी की जा रही है।

बच्चों का वजन, लंबाई की माप करते हुए इसे पोषण ट्रैकर एप पर अपलोड किया जा रहा है।मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, केयर इंडिया प्रखंड प्रबंधक विक्रांत कुमार, सामुदायिक उत्प्रेरक प्रमोद कुमार बैठा, महिला पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी, सेविकाएं तथा वार्ड सदस्य उपस्थित थे।