प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय समीक्षा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण)मनरेगा योजना लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल , हर घर तक पक्की गली नाली योजना एवं जल जीवन हरियाली अभियान विषय से संबंधित अनुमंडल अरेराज के इनडोर स्टेडियम में जिला अनुमंडल एवं संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

अरेराज पहाड़पुर संग्रामपुर एवं केसरिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में  सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं उक्त विकासात्मक कार्यों की विस्तृत समीक्षा संबंधित पदाधिकारी से की गई।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आवास योजना के तहत लंबित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि गरीब एवं असहायों को सरकार के द्वारा पक्के मकान मुहैया कराई जा रही है ।

योजना को धरातल तक पहुंचा कर ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों तक आवास का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायतों में खेल  मैदान का समतलीकरण, वृक्षारोपण , कुओं का जीर्णोद्धार,भोक्ता निर्माण,जल संचयन आदि कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को दिया।ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना को धरातल तक पहुंचाने का उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि फील्ड में भ्रमण करना सुनिश्चित करें और  कार्य को गंभीरता पूर्वक पूर्ण करें।उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य को और बेहतर करें।

होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जन वितरण प्रणाली के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डायरेक्टर डीआरडीए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डीपीओ मनरेगा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पंचायत सचिव पी आर एस आवास सुपरवाइजर आवास सहायक आदि उपस्थित थे ।