कुत्तों का बंध्याकरण एवं रेबीज रोधी टीकाकरण का शुभारंभ

कुत्तों का बंध्याकरण एवं रेबीज रोधी टीकाकरण का शुभारंभ

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत उर्वी एनिमल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम के तहत कुत्तों का बंध्याकरण एवं रेबीज रोधी टीकाकरण का शुभारंभ  फीता काटकर किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत शहर भर के आवारा कुत्तों का बंध्याकरण एवं रेबीज रोधी टीकाकरण निःशुल्क किया जाएगा ।आवारा कुत्ते को पकड़कर मोतिहारी सर्किट हाउस के समीप बने केंद्र पर लाने की जिम्मेवारी नगर निगम एवं संबंधित संस्था की होगी।

इस  अवसर पर नगर आयुक्त, जिला पशुपालन पदाधिकारी ,पशु शल्य चिकित्सक डॉ मृत्युंजय शरण, डॉ प्रेम शंकर ,डॉ कविता रावत ,डॉ अवधेश कुमार, डॉ विशु कुमार, डॉ राकेश कुमार, इंटास के प्रतिनिधि, ब्रज भूषण पांडे एवं संस्था के कर्मी गण उपस्थित थे ।