अन्नपूर्णा रसोई जरूरतमंदों के लिए एक थाली खुशियों वाली

अन्नपूर्णा रसोई जरूरतमंदों के लिए एक थाली खुशियों वाली

अन्नपूर्णा रसोई जरूरतमंदों के लिए एक थाली खुशियों वाली

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम और सीता देवी ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान के द्वारा चलाए जा रहे अन्नपूर्णा रसोई जरूरतमंदों के लिए एक थाली खुशियों वाली की 19वी सप्ताहिक सेवा आज बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के प्रांगण में आयोजित किया गया!

कार्यक्रम संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता आश्रम के सह सचिव राम भजन ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह अन्नपूर्णा रसोई का अब जरूरतमंदों को रहता है इंतजार! आज भोजन करने के लिए लोगों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी जहां यात्रियों ठेला चालक, टेंपो चालक, रिक्शा चालक, विकलांग, मजदूरों लगभग 500 लोगों को भोजन कराया गया आज के भोजन सेवा का शुभारंभ भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के अध्यक्ष आनंद सिंह और मारवाड़ी सम्मेलन मोतिहारी शाखा के अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा ने भोजन वितरण कर किया!

मौके पर श्री आनंद ने कहा कि भोजन दान देने से उस जरूरतमंद के पेट भरेंगे और वह आपको दुआएं देगा अन्न एकमात्र ऐसी चीज है जिससे शरीर के साथ आत्मा भी तृप्त होती है संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों  की सराहना की! वही सीतादेवी ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष विनोद जालन ने कहा कि भोजन दान दूसरों को जीवन देने का अवसर है !

आश्रम अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने मौके पर बताया कि अन्न दान करेंगे तो बन जाएंगे आपके बिगड़े काम। नर सेवा नारायण सेवा मे लगातार सेवा दे रहे युवा समाजसेवी विकी कुमार, राहुल शर्मा, राजेश कुमार ,गुड्डू कुमार, आनंद कुमार ,आलोक दत्ता, रविंद्र कुमार उपस्थित रहे संस्था ने उन सबों के प्रति आभार व्यक्त किया