एडस जागरूकता संबंधी संगोष्ठी आयोजित

एडस जागरूकता संबंधी संगोष्ठी आयोजित

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
महंत शिव शंकर गिरि महाविद्यालय अरेराज में एन. एस. एस के द्वारा
तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के पहले दिन एच आई वी एडस जागरूकता सह स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम का प्रारंभ द्विप प्रज्जवलन के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य
डॉ० बी० एन० झा ने की। कार्यक्रम के पहले दिन एडस जागरूकता संबंधी संगोष्ठी आयोजित की गई।


जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ० बी० एन० झा ने की। मुख्य अतिथि पी० एच० सी० अरेराज प्रभारी डॉ०
किशोरी पासवान थे। उन्होने एच आई वी एडस होने के क्या कारण है और इसका क्या निदान हो सकता है।

साथ ही इन्होने रक्तदान की महता को भी बतलाया ।डॉ० बी० एन० झा ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि एच आई वी एडस एक ऐसी बिमारी है जिससे
जागरूक होकर ही निपटा जा सकता है। मंच का संचालन डॉ० रमेश कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद
पन डॉ० कुमार रश्मि रंजन, कार्यक्रम पदाधिकारी ने किया। कार्यक्रम को डॉ० शत्रुध्न पाण्डेय, डॉ०
उमेश कुमार उन्मुक्त, मि० संजीत कुमार, मि० अजय कुमार ने भी संबोधित किया । छात्र-छात्राओं में ने
रितिका कुमारी, आर्या कुमारी, स्नेहा कुमारी, प्रिति कुमारी, शिवानी कुमारी, अर्पित कुमार सिंह, मुन्ना
कुमार साह, रानु कुमार, अनुप कुमार दास इत्यादि ने अपनी सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम को सफल
बनाया। मौके पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।