डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती के अवसर पर संकल्प दिवस समारोह का आयोजन

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती के अवसर पर  संकल्प दिवस समारोह का आयोजन

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी 

 14 अप्रैल 2022 को जिलाधिकारी  शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक,डॉ कुमार आशीष की उपस्थिति में जिला अंबेडकर कल्याण समिति, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के तत्वधान में परम पूज्य बोधिसत्व ज्ञान के प्रतीक, आधुनिक भारत एवं भारतीय संविधान के निर्माता ,भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती के अवसर पर " संकल्प दिवस समारोह " का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का मंच संचालन सचिव, अपर समाहर्ता, श्री शशि शेखर चौधरी के द्वारा किया गया ।

इस कार्यक्रम में अतिथियों को मोमेंटो एवं पौधा देखकर सम्मानित किया गया ।
श्री प्रेमचंद राम ,आयोजन कर्ता के द्वारा कार्यक्रम की बेहतर एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई ।

जिला अंबेडकर कल्याण समिति में टॉप थर्टी के तहत जिले भर के अभीवंचित समाज के छात्र-छात्राएं नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं , अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राओं को किए जाने वाले सेवा को लेकर जिला पदाधिकारी महोदय के  कार्यों की सराहना की गई । जिससे बीपीएससी, बिहार पुलिस, इंस्पेक्टर, एनटीपीसी, स्वास्थ्य विभाग में छात्रों ने सफलता पाई है ।

 टॉप 30 बैच के विद्यार्थियों को नि:शुल्क फैकल्टी के रूप में निष्ठा पूर्वक शिक्षा प्रदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं के द्वारा बाबा साहब के संदेशों के बारे में बताया गया ।

वक्ता सेवा निवृत्त, अपर जिला सत्र न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कहा कि हमें भारतीय होने पर गर्व है । बाबा साहब ने संविधान लागू कर उंच नीच के भेदभाव को मिटाया । साथ ही वंचित लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किए ।

पुलिस अधीक्षक महोदय में अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब का अमर गाथा जन उपयोगी है । गरीबों पर टैक्स नहीं लगाने के लिए उन्होंने संविधान में नियम बनाएं ।महिलाओं, वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संविधान लागू कराए । वे युगदृष्टा थे । उन्होंने समाज में एकरूपता कायम करने के लिए ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाएं ।

जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि चंपारण जिले में हम  सामाजिक सौहार्द के लिए अंबेडकर जयंती मना रहे हैं ।
 टॉप थर्टी के छात्रों को निशुल्क सेवा देने के अलावा व्यापक पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों को ऑनलाइन क्लास से जुड़ने का उन्होंने भरोसा दिलाया।
 उन्होंने कहा कि जिले में अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति बच्चियों के लिए छात्रावास का निर्माण शीघ्र ही किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। तभी संगठन को मजबूत कर सकते हैं एवं संघर्ष कर सकते हैं ।

 कार्यक्रम में नगर निगम के सफाई कर्मी के छोटे बच्चे को पुस्तक भेंट कर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया ।
 कुमार मदुरेंद्र जी के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का सैंड आर्ट उकेरा गया । जिसे सभी ने सैंड आर्ट को सराहा ।

डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में शिक्षा विभाग द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत के जी बी भी में नामांकन के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत कैंप का आयोजन किया गया।
 डॉ विनोद कुमार के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया ।दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ऑफ इंडिया ,डिक्की मोतिहारी के द्वारा कैंप लगाकर लोगों को लाभ पहुंचाया गया ।

 कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन भूमि उप समाहर्ता, श्री संजय कुमार के द्वारा किया गया । उन्होंने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि वंचित एवं शोषित वर्ग के कल्याण के लिए कार्य करेंगे ।
 इस अवसर पर पूर्व विधायक हरसिद्धि ,राजेंद्र राम जी, उप विकास आयुक्त ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर ,जिला परिषद सदस्य, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा  के अलावा गणमान्य महिला एवं पुरुष उपस्थित थे ।