सरकार दो भारत का निर्माण कर रही है:- प्रोफेसर अखिलेश दयाल

सरकार दो भारत का निर्माण कर रही है:- प्रोफेसर अखिलेश दयाल

सरकार दो भारत का निर्माण कर रही है:- प्रोफेसर अखिलेश दयाल


प्रकाश कुमार

रक्सौल,पू०च०।
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस कांग्रेस के महासचिव सह पश्चिमी चम्पारण प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ अहंकारी भाजपा सरकार राशनकार्ड धारकों का नाम बङे स्तर पर हटाने का कार्य कर रही है एक तरफ अमीरों की बल्ले-बल्ले है तो दुसरी तरफ बिना जमीनी हकीकत जाने बिना गरीबी रेखा के नीचे रहनेवाले लोगों का नाम राशन कार्ड से हटाया जा रहा है जो एक तुगलकी फरमान है।

प्रदेश महासचिव ने कहा कि बंद एसी कमरें में जो ये फैसले ये सरकार जो ले रही हैं इसमें ठेले, खोमचे,रेङीपटरी वाले लोग अधिक परेशान हो रहें हैं विगत दो वर्ष कोरोना के कारण लगातार लाॅकडाउन अभी गरीब, किसान, मजदूर,मध्यवर्ग अपने पैरों पर खड़े ही हो रहे थे कि केंद्र सरकार ने तुगलकी फरमान जारी कर उनके कमर को तोङने का कार्य कर रही है।


  प्रदेश महासचिव ने कहा कि देश की 135 करोङ जनता भाजपा सरकार की चाल-चरित्र को समझ चुकी है जिस राज्य में चुनाव होने वाले होते हैं वहां फ्री फ्री का प्रचार करने लगती है लेकिन जैसे ही चुनावी मौसम बीतता है वहां अपनी तुगलकी फरमान जारी कर यह घोषणा करती है कि कार्डधारक अपने कार्ड वापस करें अन्यथा 32 रुपए प्रति किलो चावल 24 रुपए प्रति किलो गेहूं के दाम सूद सहित वसूलते हुए एफआईआर दर्ज कराई जायेगी

एक तरफ सरकार कहती हैं 95% राशनकार्ड बनने चाहिए वहीं दूसरी तरफ डुगडुगी बजाकर घोषणा करती है।आखिरकार यह सरकार देश की जनता से क्या चाहती है।प्रदेश महासचिव ने कहा कि केंद्र सरकार को जब यह पता था कि गेहूं का भंडारण क्षमता कम हो गई है तो विदेशों में निर्यात करने की क्या आवश्यकता थी यह सरकार बस अपने व्यापारी मित्रों अडानी और अंबानी ग्रुप को फायदे पहुंचाने में लगी हुई है

आने वाले कुछ महिनों में आटा 50 से 80 रुपए बिक्री होंगे और सबसे बङे क्रेता अंबानी और अडानी ग्रुप होगा। प्रदेश महासचिव ने कहा कि जिस प्रकार कच्चे तेलों के दाम लगभग 20 रुपए बढ़ाकर 9 रुपए प्रति लीटर कम कर दी और देश के मोदी भक्तो को लग रहा है देश हित में भाजपा सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम है लेकिन सभी तरह से परेशान तो आम जनता ही है।

प्रदेश महासचिव ने कहा कि विगत 8 सालों में कभी भी देश के जुमलेन्द्र दामोदर दास मोदी ने प्रेस कांफ्रेंस करके महंगाई, बेरोजगारी, किसान आत्महत्या, मजदूर पलायन पर बात नही की आने वाले समय में भारत में बहुत बङी आर्थिक संकट पैदा होने वाली है।