पिरामल स्वास्थ्य ने 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा
प्रमोद कुमार
-सिविल सर्जन ने कहा जिला में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध
मुजफ्फरपुर।
आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत पिरामल स्वास्थ्य ने जिला स्वास्थ्य समिति, सदर अस्पताल मुज़फ्फरपुर को दस लीटर वाला 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अनुदान दिया।
शुक्रवार को डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र कुमार, पिरामल फाउंडेशन के जिला समन्वयक सबित कुमार हेमंत वा सैयद अकरम की मौजूदगी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के निरंतर प्रयास से जिला में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हो पाया है।
जिले के सभी पीएचसी में प्रशासन ने प्रयाप्त मात्रा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया है। ताकि किसी भी मरीजों को ऑक्सीजन की कमी ना हो पाए। सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जरूरतमंद मरीजों को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग के लिये बड़ी चुनौती रही है।
अब विभाग के पास ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की संख्या बढ़ गई है। इससे मरीजों को समय पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने में मदद मिलेगी। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को स्वास्थ्य संस्थानों को उपलब्ध कराया जायेगा।
ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जा सके।डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि इन सारी सामग्रियों की विकट परिस्थिति में काफी उपयोगिता है। इस दिशा में पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा दिया गया सहयोग काफी हितकारी होगा। साथ ही मरीजों की गंभीरता से बचाने में मददगार होगा।
ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने से ऑक्सीजन सिलिंडर की खपत कम होगी। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में भी यह मददगार साबित होगा। डीडीसी ने पिरामल स्वास्थ्य के कार्यो की सराहना भी की।