अब प्रत्येक मंगलवार को होगा फाइलेरिया मरीजों का उपचार

अब प्रत्येक मंगलवार को होगा फाइलेरिया मरीजों का उपचार

अब प्रत्येक मंगलवार को होगा फाइलेरिया मरीजों का उपचार

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मुजफ्फरपुर।
अब जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक मंगलवार को फाइलेरिया मरीजों के उपचार में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ा जाएगा। मीनापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) द्वारा फाइलेरिया मरीजों के लिए बनाए गए महदैया पंचायत के शंकर स्वयं सहायता समूह के 12 लोगों को  स्वास्थ्य लाभ सुविधा से जोड़ा गया।

मंगलवार को फाइलेरिया मरीजों का ब्लड शुगर, बीपी और कोविड का टेस्ट भी किया गया।महदैया से आयीं मीला देवी ने बताया कि वह करीब 10 सालों से फाइलेरिया रोग से ग्रसित थीं। काफी जगह दिखाने के बाद भी आराम नहीं था। जब हम लोगों को सरकार से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया, तब हमें भी भरोसा आया। अलग-अलग जगहों के फाइलेरिया से पीड़ित मरीजों को सरकारी अस्पताल की दवा से लाभ पहुंचा है।  अस्पताल से दवाईयां मिलने के बाद शीध्र ही सुधार होने की उम्मीद बढ़ी है।

वहीं मुशहरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि यहां सीफार द्वारा बनाए गए फाइलेरिया मरीजों के 12  ग्रुप में 10 ऐसे पेशेंट थे जिन्होंने पहली बार दवा ली है। वहीं दो लोगों को दूसरी बार दवा दी गयी है। मुशहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया का इलाज कराने आयी रूनी देवी ने कहा कि उन्होंने अपनी बीमारी में न जाने कितने ही रुपए खर्च कर दिए , पर अब यहां के इलाज से उन्हें राहत मिलने की आस जगी है।

डॉ राजेश कुमार ने बताया कि फाइलेरिया रोगियों के स्व उपचार प्रबंधन के लिए किट भी दिया जाएगा। यह किट फोर्थ स्टेज के फाइलेरिया रोगियों के लिए होती है। जिसके प्रबंधन से वह अपने रोग को और प्रसारित होने से रोकेंगे। इस अवसर पर  सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च की  जिला समन्वयक नीतू कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।