अब जिले के कालाजार प्रभावित राजस्व गांवों में छिड़काव
अब जिले के कालाजार प्रभावित राजस्व गांवों में छिड़काव
प्रमोद कुमार
मुजफ्फरपुर।
जिले के कालाजार से प्रभावित 12 प्रखंडों में आईआरएस के प्रथम राउंड की शुरुआत बुधवार को सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने कुढ़नी प्रखंड से की। मौके पर सीएस डॉ शर्मा ने कहा कि जिला पहले ही कालाजार से मुक्त हो चुका है।
ऐसे में इस बीमारी के उन्मूलन के लिए हमें काम करना है। जिसके लिए फैसला लिया गया कि वर्ष 2021 -22 में जिस भी राजस्व ग्राम में कालाजार के मरीज मिले हैं वहां एसपी पाउडर का छिड़काव किया जाएगा। इसमें जिले के 12 प्रखंड के 81 गांवों में बुधवार से एसपी दवा के छिड़काव की शुरु आत की गयी है।
भारत सरकार इसके उन्मूलन, जागरूकता और बचाव पर तेजी से काम कर रही है। यह ट्रॉपिकल क्षेत्रों में ज्यादा होता है जिसकी वाहक बालू मक्खी होती है। यह ऐसे घरों में ज्यादा पनपता है जहां अंधेरा होता है। सिर्फ एक प्रखंड को छोड़ा गया है वहां वर्ष 2021 - 22 में एक भी मरीज नहीं मिले थे।डॉ शर्मा ने बताया कि तीन प्रखंडा पारू, साहेबगंज तथा मोतीपुर में पहले से ही एसपी दवा का छिड़काव हो रहा है।
बुधवार को शुरू किए गए 12 प्रखंडों में एसपी दवा के छिड़काव के लिए कुल 41 स्क्वायड को लगाया गया है। यह छिड़काव 30 दिनों का होगा जिसमें उनके कमरे, बरामदे तथा चापाकल के आस-पास के जगहों पर भी छिड़काव किया जाएगा। प्रखंड स्तर, पंचायत स्तर एवं वार्ड स्तर पर इसके लिए परिवारों को जागरूक करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि आशा पहले से ही अपने क्षेत्र में लोगों को बताएगी कि अमुक दिन उनके यहां यह छिड़काव होगा। डॉ शर्मा ने बताया कि पिछले तीन चार वर्षों में जिले में कालाजार के मरीजों में काफी कमी आयी है। जिले में इस वर्ष मई तक वीएल के 18 और पीकेडीएल के 22 मरीज मिले हैं।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार, केयर डीटीएल सौरभ तिवारी , डीपीओ सोमनाथ ओझा, डॉ अशरफ मुख्तार, संजय रंजन, बीएचएमआशीष मिश्रा, बीसीएम अशोक कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि संजय पासवान, समाजसेवी शशि रंजन सहित अन्य लोग मौजूद थे।