रोजगार स्वास्थ्य कौशल विकास परामर्शन समन्वय स्थापित किया गया

रोजगार स्वास्थ्य कौशल विकास परामर्शन समन्वय स्थापित किया गया

रोजगार स्वास्थ्य कौशल विकास परामर्शन समन्वय स्थापित किया गया

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
परियोजना के अंतर्गत भिक्षुको को  पुनर्वासन  हेतु विभिन्न विभागों से उन्हें रोजगार स्वास्थ्य कौशल विकास परामर्शन इत्यादि सुविधाएँ  देने के लिए समन्वय स्थापित किया गया है। इस क्रम में  विभिन्न कुष्ठ कॉलिनी में आवासित  170 भिक्षुकों को स्वास्थ्य  सुविधाएं यथा स्वास्थ्य जाँच दवाइयां ड्रेसिंग इत्यादि उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन को रोगियों की सूची उपलब्ध कराई गईं है।

भिक्षुको के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा कौशल प्रशिक्षण का लाभ एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ने के लिए चार बच्चों की सूची ज़िला प्रबंधक डीआरसीसी को उपलब्ध कराई गई है।कल्याणपुर और घोड़ासहन के चिन्हित दस भिक्षुकों की सूची ज़िला पशुपालन  पदाधिकारी को उपलब्ध कराई गई है  जो पशुपालन के क्षेत्र में कारोबार करने हेतु इच्छुक है।

ज़िलाधिकारी के निर्देशानुसार इन सभी भिक्षुकों को पशुपालन विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं के माध्यम से रोजगारोन्मुख कार्यक्रम के तहत जोड़ना है ताकि इनका आर्थिक सुदृढ़ीकरण हो सके। साथ ही घोड़ासहन के सात भिक्षुको की सूची अग्रणी ज़िला प्रबंधक पूर्वी चम्पारण को भेजी गई है ताकि उन्हें बैंक द्वारा प्रदत्त विभिन्न ऋण योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करते हुए उनके व्यापार को बढ़ावा दिया जा सके।

जिसे वह भिक्षावृत्ति को छोड़कर रोजगार के माध्यम से समाज के मुख्य धारा में जुड़ सकें।उपरोक्त जानकारी नोडल पदाधिकारी इस्माइल परियोजना ममता झा के द्वारा दी गई तथा सभी विभागों को अविलंव योजनाओं से जोड़ने हेतु अनुरोध किया गया है।