पीएचडी नामांकन में हुई धांधली के विरोध में किया विश्वविद्यालय का घेराव

पीएचडी नामांकन में हुई धांधली के विरोध में किया विश्वविद्यालय का घेराव

पीएचडी नामांकन में हुई धांधली के विरोध में किया विश्वविद्यालय का घेराव


 

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन में हुई धांधली के विरोध में तथा नामांकन को रद्द करते हुए दोषियों पर कारेवाई कर पुनः निष्पक्ष तरीके से नामांकन करने की।मांग को लेकर संयुक्त छात्र मोर्चा द्वारा शहर के चांदमारी चौक से  विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का घेराव किया गया।

घेराव के बाद छात्र नेताओं की एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रॉक्टर से मिल कर मांग पत्र को सौंपा।धांधली का पर्दाफाश करने वाले जन अधिकार पार्टी (लोक) के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग जूलॉजी विभाग और हिंदी विभाग में पीएचडी का नामांकन सारे नियमो को दरकिनार गलत तरीके से किया गया है। वही जाप छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा पिछड़ा और अतिपिछड़ा के सीटों को खत्म कर मनमानी तरीके से पैसे लेकर और सत्ताधारी दल के विचारधारा को मानने वाले कम नम्बर वाले लोगो का नामांकन लिया गया है।

जाप के छात्र जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सारी मामले विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति के संज्ञान में होने के बाद दोषियों पर कारवाई करने के बजाय उनको बचाने में ताकत लगा दिये हैं। आखिर अभी तक इतनी बड़ी धांधली की जाँच क्यो नही हुई? धांधली में संलिप्त लोगो पर कारवाई नही होना कई प्रश्नचिन्ह को खड़ा करता है। विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस धांधली में विश्वविद्यालय के बड़े पदाधिकारी के साथ -साथ कुलपति भी संलिप्त है।उनकी काले कारनामे की पोल न खुल जाये इससे बचने के लिए मामले को लीपापोती करने में जुटे हुए हैं।

जाप के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय डीआरसी के सदस्यों पर बैक डेट में साइन करने का दबाव बना रही है।  मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष और वाइवा में आये एक्सपर्ट के मेल की जाँच की मांग विश्वविद्यालय प्रशासन से किया।उन्होंने कहा कि मेल जाँच में धांधली का मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो जायेगा।  विश्वविद्यालय मांगों को अविलम्ब माने अन्यथा आगे भूख हड़ताल करेंगे। वही पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष मनीष यादव ने कहाँ कीपीएचडी में नामांकन के लिए एक खास तरह के विचारधारा से जुड़े छात्रों को मौका तो दी जा रही है

जहां कहीं भी आम छात्रों का मामला आ रहा है। विश्वविद्यालय आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए निर्धारित सीट को कम कर दे रही है।सभी छात्र संगठनों की ओर से स्पष्ट माँग है की मेरिट वाले छात्रों को न्याय मिले अन्यथा भूख हड़ताल की जायगी।

मौक़े पर पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष निशांत यादव , AISA नेता शाश्वत शेखर , जाप के छात्र नेता पुन्नू सिंह ,अनिरुद्ध यादव,आशिक कुमार ,आकाश कुमार, मुसर्रफ खान , मनीष पासवान , छात्र राजद नेता मंदिप कुमार , आलोक यादव , विवेक यादव अनिरुध यादव , कुंदन , विश्वजीत , सहित सैंकड़ों छात्र उपस्थित रहे ।