सेनेटरी पैड को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
सेनेटरी पैड को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
जन शिक्षण संस्थान द्वारा स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत भेलवा मोतिहारी में सेनेटरी पैड के उपयोग के प्रति जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपस्थित महिलाओं एवं बच्चियों को संस्थान के कार्यक्रम पदाधिकारी मुन्नी शर्मा ने सेनिटरी पैड इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया। बताया कि महिलाओं को पीरियड के समय सिर्फ सेनेटरी पैड का उपयोग करना चाहिए। क्योंकि पीरियड के समय हाइजीन बहुत जरूरी हैं।
आज भी बहुत सी ग्रामीण महिलाएं जागरुकता की कमी के कारण पैड की जगह कपड़े का प्रयोग करती हैं जो कि स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं हैं बीमारियां बढ़ती है। एक बेहतर जीवन के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। गंदगी की वजह से ही बीमारियां होती हैं। उक्त कार्यक्रम में संस्था के ,मधु कुमारी, सर्वेश कुमार एवं राकेश कुमार , आरती कुमारी उपस्थित थे।