अंचलाधिकारी ने किया राइस मिल को सील

अंचलाधिकारी ने किया राइस मिल को सील

अंचलाधिकारी ने किया राइस मिल को सील

आई डी बी आई बैंक को कराया दखल कब्ज़ा

शिव प्रसाद तिवारी

हरसिद्धि,पू०च०।
प्रखंड क्षेत्र के चढ़रहिया पंचायत स्थित रवि सुमन एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को मंगलवार के दिन हरसिद्धि अंचलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर तिवारी ने दखल दहानी कार्यवाई को सम्पन्न किया।दखल दहानी के वक़्त स्वयं हरसिद्धि थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह अपने पुरे दल बल के साथ मौजूद रहते हुए किसी प्रकार कि कोई समस्या ना हो इसका भी बखूबी हीं ख्याल रखा।

अंचलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन को ध्यान में रखते हुए न्याय संगत कार्यवाई की गई है।जिला दंडाधिकारी मोतिहारी में दायर सरफेसी वाद संख्या 13/18 आई डी बी आई बैंक क्षेत्रीय कार्यालय /बेतिया बनाम रवि सुमन एग्रो इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड जिसके प्रॉपराइटर रिंकी कुमारी

वो रवि रंजन राव वो राजीव रंजन राव में दिनांक 5-5-22 को पारित आदेश एवं प्रभारी पदाधिकारी  जिला विधि प्रशाखा मोतिहारी के ज्ञापांक 1425 दिनांक 20/05/22के आलोक में अधोहस्ताक्षरी को मौजा चढ़रहिया, थाना नं 106,अंचल हरसिद्धि स्थित खाता 108, खेसरा 902 एवं रकवा 33डिसमिल है।सरफेसी एक्ट 2002की धारा के अंतर्गत कब्जे में लेकर शाखा प्रबंधक आई डी बी आई बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बेतिया को दखल कब्ज़ा दिलाने हेतु दखल दहानी किया गया है।