अग्निशामक  जागरूकता रथ को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किए डीएम 

अग्निशामक  जागरूकता रथ को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किए डीएम 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर  सौरभ सुमन यादव एवं डॉ अशोक  जिला अग्निशामन पदाधिकारी मोतिहारी के द्वारा  अग्निशामक  जागरूकता रथ को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

फरवरी माह में पछुआ हवा तेज गति से चलने के कारण आग लगने की संभावना को देखते हुए आग से बचाव के लिए जिले के सभी प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक एवं वीडियो क्लिप के माध्यम से आम जनता को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

साथ ही मोतिहारी नगर के राजकीय बाल निकेतन मध्य विद्यालय एवं मुंशी सिंह महाविद्यालय मोतिहारी में नुक्कड़ नाटक एवं वीडियो क्लिप के माध्यम से अग्नि से बचाव हेतु  जिला अग्निशमन दस्ता के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है

जिससे आम जनता एवं छात्र एवं छात्राओं को विस्तृत रूप से अग्नि से बचाव हेतु विस्तृत जानकारी दी गई।बाल निकेतन मध्य विद्यालय में करीब ढाई सौ से अधिक व्यक्तियों को तथा मुंशी सिंह विद्यालय में प्राचार्य अरुण कुमार की उपस्थिति में उपस्थित महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के बीच अग्नि से बचाव का विस्तृत जानकारी दी गई ।