ओवरफ्लाई अभी चालू नहीं हुआ, लेकिन पड़ने लगी दरारे
एनएच विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही
प्रमोद कुमार
मोतिहारी।पू०च०।
छतौनी थाना क्षेत्र स्थित बरियारपुर एनएच 28 ए पर बनी ओवरफ्लाई एक बार फिर टूटने के कगार पर है। जी हां दिल्ली से रक्सौल अंतरराष्ट्रीय एनएच पर बरियारपुर में बनी ओवरफ्लाई अभी बनकर तैयार भी नहीं हुई है की पुल के नीचे दरार आ चुकी है ।
वहीं ग्रामीण हरेंद्र यादव ने बताया कि अभी दो महीना पहले यह ओवरफ्लाई बनाई गई है। लेकिन अभी ठीक से चालू भी नहीं हुआ कि फिर पुल के नीचे दरार आ गई कभी भी बड़ी घटना हो सकती है यह कोई नहीं जानता है। क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय मार्ग है।
इस पर दिन भर रात भर गाड़ियों का ताता लगा रहता है। बताते चलें कि सरकार जनता के लिए हर सुख सुविधा देती है। लेकिन लापरवाही की वजह से सही ढंग से काम नहीं हो पाता है जिसका खामियाजा जनता को ही भुगतना पड़ता है।
सरकार किसी भी योजना का बेहतर एस्टीमेट बनाकर कार्य करने को आदेशित करती है। लेकिन सही ढंग से उसका उपयोग नहीं हो पाता है। अब यह जांच का विषय है कि क्या कारण है की अभी पूर्ण रुप से बना नहीं और दरारे आ रही है।
सरकार और जिला प्रशासन को इसका संज्ञान लेकर जांच करानी चाहिए जिससे बड़ी घटना से बचा जा सके।