गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता  की जांच हेतु पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन

गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता  की जांच हेतु पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष की उपस्थिति में पुलिस लाइन में मोतिहारी जिले में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता  की जांच हेतु पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वही महानिदेशक गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं बिहार पटना के निर्देशानुसार मोतिहारी जिले में गृहरक्षकों के समक्ष नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जांच 8 अप्रैल 2022 से 23 अप्रैल 2022 तक पुलिस केंद्र में संचालित की जाएगी।आवेदकों द्वारा समर्पित आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद ही उनका प्रवेश पत्र माना जाएगा किसी भी परिस्थिति में दूसरा पावती निर्गत नहीं किया जाएगा।

जिन आवेदकों की प्राप्ति रसीद गुम हो गई हो वे जिला प्रशासन के आधिकारिक वेबसाइट https://eastchamparan.bih.nic.in
कार्यालय में रक्षित अभिलेख से तैयार किए गए प्रवेश पत्र को अपलोड कर लेंगे तथा निर्धारित तिथि पर आधार कार्ड के साथ उपस्थित होंगे।सभी अभ्यर्थियों की आवश्यकता अनुसार बायोमेट्रिक जांच की जा सकती है । तदोपरांत अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी ।

तदक्रम में  चेस्ट नंबर एवं आरएफआईडी चिप आवंटित किया जाएगा । पारदर्शिता कायम रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा एवं डिजिटल क्लॉक का प्रयोग किया जाएगा।अन्य किसी प्रकार की कागजात के आधार पर प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जांच पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जाए।विधि व्यवस्था हर हाल में सुदृढ़ की जाए।अभ्यर्थियों के लिए पीने की पानी की समुचित व्यवस्था, महिला अभ्यर्थी के लिए शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में शिथिलता ना बरतें।पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सुनिश्चित की जाएगी । उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चयन प्रक्रिया में कोताही नहीं बरतें , व्यवहार में सरलता रखेंगे ।

उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए फोर्स एवं पदाधिकारियों की समुचित प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी । विधि व्यवस्था हर हाल में सुदृढ़ रखेंगे।इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा ,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, समादेष्ठा अग्निशमन, संबंधित पुलिस उपाधीक्षक, श्रम अधीक्षक, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ संबंधित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे ।