किन्नरों के पहचान हेतु गठित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

किन्नरों के पहचान हेतु गठित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

किन्नरों के पहचान हेतु गठित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में सामाजिक कल्याण के विभिन्न समितियों यथा: जिला स्तरीय माता पिता भरण पोषण समिति, राष्ट्रीय न्यास दिव्यांगजन आर्टिज्म सेरेब्रल पाल्सी , बौद्धिक दिव्यांग एवं बहुदिव्यांग के लिए जिला स्तरीय कमेटी ,डिस्ट्रिक्ट कन्वर्जंस एक्शन प्लान, डिस्टिक टास्क फोर्स बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,वन स्टॉप सेंटर ,चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड , जिला स्तरीय मानव व्यापार विरोधी समिति एवं जिला स्तरीय किन्नरों के पहचान हेतु गठित समिति से  संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी द्वारा दो किन्नर सदस्य बिंदिया किन्नर एवं सलोनी किन्नर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।उन्होंने किन्नरों के उत्थान के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 7 दिन के अंदर 9 परवर्तन योजना अंतर्गत ₹10 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाए ताकि वे अपने पैर पर खड़े होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़ सकें।उन्होंने कहा कि किन्नर समुदाय के अन्य व्यक्ति को पहचान एवं प्रमाण पत्र जारी करने के लिए कार्य योजना बनाएं।

किन्नरों के कल्याण , राशन कार्ड एवं पुनर्वास हेतु सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर किन्नरों को वांछित सहयोग प्रदान किया जाए।मानव तस्करी के क्षेत्र में पीड़ितों के बचाव, परामर्श एवं पुनर्वासन के क्षेत्र में नामित स्वयंसेवी संस्थाओं से उन्होंने विस्तृत समीक्षा की।

मानव व्यापार से संबंधित लंबित वादों के त्वरित निष्पादन हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर संचालित आर्केस्ट्रा पार्टी की सूची तैयार करें।चाइल्ड एडवाइजरी बोर्ड की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि चाइल्ड लाइन हेल्प नंबर 1098 के प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें।

चाइल्ड लाइन कोलैब, चाइल्ड लाइन सब सेंटर के द्वारा बाल व्यापार  बाल दुर्व्यवहार बाल श्रम बाल विवाह से भी मुक्त कराए गए बालकों का पुनर्वासन एवं दोषी व्यक्तियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने का उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिला एवं अनुमंडल स्तर पर कैंप लगाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र आसानी से निर्गत करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने संबंधित सीडीपीओ को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण अभियान गोद भराई  गर्भवती महिलाओं की समुचित देखभाल,स्तनपान हेतु महिलाओं को प्रेरित करने  अन्नप्राशन एनीमिया टेबलेट का वितरण  कुपोषित बच्चों का वेट हाइट आदि का कार्य सुव्यवस्थित ढंग से करें।

इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सहायक  निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग एसीएमओ जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी  पुलिस उपाधीक्षक डीपीओ आईसीडीएस  विशेष अभियोजक एसएसबी कमांडेंट सभी सीडीपीओ किन्नर समन्वयक लक्षित हस्तक्षेप परियोजना मोतिहारी ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे