युवा वैलनेस पॉजिटिव लाइफ स्टाइल फॉर फिट इंडिया में युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

युवा वैलनेस पॉजिटिव लाइफ स्टाइल फॉर फिट इंडिया में युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
14 फरवरी 2021-22 को नेहरू युवा केंद्र पूर्वी चंपारण के तत्वाधान में मुंशी सिंह महाविद्यालय में युवा वैलनेस पॉजिटिव लाइफ स्टाइल फॉर फिट इंडिया में युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर प्रोफ़ेसर अरुण कुमार प्राचार्य मुंशी सिंह महाविद्यालय प्रोफ़ेसर अमित कश्यप एचओडी पॉलिटिकल साइंस जिला युवा पदाधिकारी स्वरूप मू• देश भ्रतार उपस्थित रहे। प्रशिक्षक के रूप में योग गुरु शैलेंद्र गिरी एवं डॉक्टर शगुफ्ता प्रवीण जमाल उपस्थित रहे कार्यक्रम में लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री सिंह महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने युवा जागरण एवं उससे संबंधित विषयों पर युवाओं को संबोधित किया। साथ ही प्रोफेसर अमित कश्यप ने युवाओं के विकास में विभिन्न पहलुओं पर बातें की प्रशिक्षकों ने

उपयुक्त विषयों पर अपना प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में एनवाईसी श्रेयम विवेक, रिंकू कुमारी श्वेता कुमारी एवं रवि रंजन पांडेय आदि उपस्थित रहे।