आजादी के अमृत महोत्सव पर भारत नेपाल मैत्री"मैराथन दौड़"का सफल आयोजन
प्रकाश कुमार
रक्सौल,पू०च०।
जिला प्रशासन मोतीहारी एवं भारतीय महावाणिज्य दूतावास बीरगंज(नेपाल) द्वारा आयोजित भारत-नेपाल मैत्री मैराथन दौड़ का शुभारंभ पूर्वी चंपारण के जिला पदाधिकारी शिर्षत अशोक कपिल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
जिसमें दोनों देशों के सैकड़ों धावक प्रतिभागियों के साथ लायंस क्लब ऑफ रक्सौल डिस्ट्रिक्ट 322ई तथा रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने भी पूरी तन्मयता के साथ दौड़ लगाई। जिसकी जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष सह चैंबर ऑफ कॉमर्स के मिडिया प्रभारी शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि भारत-नेपाल मैत्री संबंध को और अधिक मजबूती के साथ प्रगाढ़ बनाने हेतु जिला प्रशासन ने मैत्री दौड़ के सफल आयोजन का आगाज ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय सीमा रक्सौल के भारतीय राजदूतावास के समीप "मैत्री पुल" से शुरूआत कर सकरात्मक संदेश दिया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ.कुमार आशीष, रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री आरती, नगरपरिषद कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, अंचलाधिकारी विजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप सौरभ आईसीपी इंचार्ज ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के साथ साथ नेपाल पर्सा जिला के सीडीओ उमेश कुमार ढकाल, सहायक सीडीओ भीम पौडेल,पर्सा एसपी रमेश कुमार बस्नेत,एपिफ एसपी तेज प्रसाद पोखरेल, इंस्पेक्टर राजेश झा,बारा जिला सीडीओ कृष्ण बहादुर कटुआल, एसपी दिलीप सिंह देउआ, अनुसंधान एसपी संतोष डुगेल, ईपीएफ राजेन्द्र थापा,भारतीय महावाणिज्य दूत नितेश कुमार के अतिरिक्त दोनों देशों के सैकड़ों प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिकों की गरिमामई उपस्थिति रही।
स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विशेष विचार विमर्श के पश्चात लायंस क्लब ऑफ रक्सौल एवं रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सक्रिय सदस्यों ने मैत्री दौड़ के सफल आयोजन में अपनी सराहनीय महत्ती भूमिका का निर्वहन बखुबी निभाया, जिसके लिए जिला पदाधिकारी महोदय ने विशेष रूप से हौसला अफजाई करते धन्यवाद दिया, साथ ही भारतीय राजदूतावास में लायंस क्लब एवं चैंबर के सदस्यों के साथ एक बैठक कर स्थानीय समस्याओं एवं भारत-नेपाल मैत्री संबंध प्रगाढ़ बनाने हेतु सुझावों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आश्वस्त किया कि अतिशीघ्र निराकरण करने का प्रयास रहेगा।
जिला पदाधिकारी शिर्षत अशोक कपिल के साथ बैठक में लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया, सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा, उपाध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया, लायन राजू कुमार गुप्ता, लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन, लायन डॉ.राजीव रंजन कुमार, लायन हेमंत अग्रवाल, लायन पंकज वर्णवाल, लायन नारायण रुंगटा आदि के साथ साथ रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के
अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य रजनीश प्रियदर्शी उपस्थित रहे।मैराथन दौड़ में विजेता प्रतिभागियों प्रथम नितेश कुमार, द्वितीय अनीश कुमार, तृतीय फैजुलाल्ह अंसारी को जिला पदाधिकारी एवं भारतीय महावाणिज्य दूत द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया गया।