देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम  में महायज्ञ का शुभारंभ

देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम  में महायज्ञ का शुभारंभ

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
51 वां सद्गुरु महायज्ञ संगीतमयी श्रीराम कथा एवं श्री रामचरितमानस संपूर्ण रामायण पाठ नौ दिवसीय राम नाम 24 घंटे का संकीर्तन गुरु पूजन कलश स्थापन आरती के साथ भक्ति मय माहौल में बड़े ही धूमधाम के साथ बाईपास रोड स्थित देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम  में महायज्ञ का शुभारंभ हुआ !

कोरोना काल के कारण पिछले 2 वर्षों से यह कार्यक्रम नहीं हो पाया था इस वर्ष पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है

आश्रम अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से संपूर्ण रामायण का संगीतमय  पाठ, दोपहर 2:30 बजे से कथा व्यास आचार्य सुमन पांडे भारद्वाज द्वारा संगीतमय श्रीराम कथा का श्रवण भक्तों को कराया जाएगा और महाप्रसाद का आयोजन किया गया है यज्ञ यजमान श्री अशोक जयसवाल सपत्नी पूजन किया !

सुरेश यादव व्यास और उनकी मंडली द्वारा श्री राम नाम संकीर्तन और प्रथम दिवस के यजमान श्री सुकेश दास ने समस्त पूजन किया! समझते यज्ञ पूजन आचार्य शशि भूषण पांडे द्वारा सु संपन्न कराया गया!

श्री राम कथा के प्रथम दिवस का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ आश्रम सचिव डॉ जय गोविंद प्रसाद कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सह सचिव राम भजन चंद्रशेखर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया यज्ञ को सफल बनाने में रंजीत कुमार, दिलीप केसरी, देवेश शांडिल्य, अजय कुमार, कन्हैया कुमार अधिवक्ता, हरिशंकर सिंह, रामचंद्र प्रसाद ,नागेंद्र जयसवाल, कृष्णा कुमार, रंजीत गिरी, निकेश कुमार, सुधीर कुमार आदि लोग लगे हुए हैं