खेम चंद ताराचंद महाविद्यालय में होली मिलन समारोह कार्य क्रम संपन्न हुआ
प्रकाश कुमार
मोतिहारी,रक्सौल।रिपब्लिक नेशन राजेश कुमार प्रधानाध्यापक ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भाग लिया तथा एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर के लगाकर होली की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर राज किशोर सिंह ने बताया की होली का पर्व उमंग एवं उत्साह का पर्व है
यह समाज का हर वर्ग मनाता है इसमें मुख्य उद्देश्य की कोई जाति धर्म का भेदभाव नहीं होता है और मुख्य रूप से यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय है पौराणिक कथाओं में वर्णन है की होलिका को अग्नि में जलने का वरदान प्राप्त था इसलिए इसका दुरुपयोग करके उसने सत्य का साथ दे रहे पहलाद को अपने गोदी में लेकर के अग्नि प्रज्वलित कर ली लेकिन हम सभी जानते हैं
उसको बरदार प्राप्त होने के बाद भी होलिका जल गई आज उस उपलक्ष में होली के पूर्व होलिका दहन का कार्यक्रम किया जाता है जिससे हम सभी को प्रेरणा मिलती है कि कभी नहीं सत्य को नहीं दबाया जा सकता शत हमेशा विजई होता है
इसलिए हम सभी को सत्य के मार्ग पर चलकर के और हर समाज हर वर्ग के लोग एक साथ लेकर के इस उत्सव को मनाना चाहिए इस अवसर पर इग्नू के शंकर प्रसाद डॉ अनिल कुमार प्रसाद उज्जवल मिश्रा नीरज कुमार शशि भूषण तिवारी अजीत ठाकुर संजीत कुमार रोहित कुमार रणधीर कुमार उदय प्रकाश लालबाबू विवेक कुमार राहुल कुमार श्री कृष्णा प्रसाद विक्रम कुमार आदि ने भाग लिया तथा सभी शिक्षकों कॉलेज के कर्मचारियों उपस्थित रहे इसके जानकारी मुख्य कुमार अमित कुमार ने दी