डॉ. दीपक कुमार बने महात्मा फुले समता परिषद के प्रदेश महासचिव बधाइयों का ताँता

डॉ. दीपक कुमार बने महात्मा फुले समता परिषद के प्रदेश महासचिव बधाइयों का ताँता

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
महात्मा फुले समता परिषद(MFSP) के मुख्य संरक्षक जदयू संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के निर्देशानुसार राज्य कमिटी कि घोषणा कि गई है जिसमें पूर्वी चम्पारण के राज्य स्तरीय जदयू नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ.दीपक कुमार कों प्रदेश महासचिव, बिहार मनोनीत किया गया है।

महात्मा फुले समता परिषद सामाजिक न्याय के लड़ाई कों लड़ती रहती है। अभी हाल के दिनों में पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में इसी संगठन द्वारा सम्राट अशोक जयंती मनाया गया। जिसमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित उपेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित थे।महात्मा फुले समता परिषद अगले जून माह में 5 तारिक कों टाउन हॉल मोतिहारी में सामाजिक न्याय सम्मेलन करने जा रही है

जिसके मुख्य अतिथि उपेंद्र कुशवाहा होंगे।महात्मा फुले समता परिषद देश से कालेजीयम सिस्टम बंद करना चाहती है। संगठन चाहती है कि जजों कि बहाली नयायिक सर्विस कम्पेटीशन से हो।संगठन अन्य सारे सामाजिक मुद्दा पर मुखर होकर कार्य करती है।

वही डॉ. दीपक कुमार कों प्रदेश महासचिव बनने पर बधाइयों का ताँता लगा हुआ है जिसमें सुधीर कुशवाहा, डॉ. मंतोष सहनी, नरेश कुमार यादव, ई श्यामकांत कुशवाहा, बबन कुशवाहा, विजय कुशवाहा, अमन सागर, जयमंगल कुशवाहा, गणेश कुशवाहा, विनय कुमार, चंद्रशेखर कुमार, अनूप मौर्या, मनोज जायसवाल, रमेश पासवान, मधु सिंह, संत सिंह कुशवाहा, सरिता कुशवाहा, संजय कुशवाहा, कामेश्वर प्रसाद, यादव लाल पासवान, आदि प्रमुख है