हाजीपुर में विधायक के द्वारा चिकित्सा रत्न सम्मान से सम्मानित हुए डॉ० गोपाल

हाजीपुर में विधायक के द्वारा चिकित्सा रत्न सम्मान से सम्मानित हुए डॉ० गोपाल

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
जिले के बंजरीया प्रखंड के मोखलिसपुर निवासी गौतम बुद्ध दर्द निवारण क्लिनिक के निदेशक सह चम्पारण समाज कल्याण मंच के संस्थापक अध्यक्ष प्रसिद्ध युवा चिकित्सक डॉ० गोपाल कुमार सिंह को चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं विशिष्ट सेवा के लिए लोकतंत्र की जननी वैशाली जिला के हाजीपुर शहर में आयोजित

सम्मान समारोह में लालगंज के विधायक संजय कुमार सिंह के द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर चिकित्सा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

डॉ० गोपाल को चिकित्सा रत्न सम्मान मिलने पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ब्रज किशोर सिंह, प्रो० अनिल सिन्हा, डॉ० प्रदीप कुमार, डॉ० कामत कुमार, डॉ० नवीन श्रीवास्तव, डॉ० अनमोल सिंह, डॉ० दिनेश, डॉ० जाहिद, डॉ० बीके सिंह, समाजसेवी गोविन्द सिंह, पंकज कुमार सिंह, आर एल सिंह, आदित्य कुमार सिंह, नित्या सिंह, सहित सैकड़ों शुभचिंतकों ने हर्ष वयक्त करते हुए उन्हे बधाई दिया है।