गोप गुट ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

गोप गुट ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट ज़िला शाखा द्वारा ट्रेड यूनियन संगठन और कर्मचारी माहसंघ गोप गुट  के संयुक्त आहवाहन पर मंगलवार को  प्रदर्शन किया गया। वहीं जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री बिहार सरकार पटना को मांग पत्र दिया गया।

यह सदर अस्पताल परिसर से प्रस्थान कर ज़िला मुख्यालय पहुँचा।मुख्य मांग मैं मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड वापस करो।नई पेंशन नीति वापस लो और पुरानी पेंशन योजना लागू करो।सभी ठेका मानदेय व मौसमी डीडीटी छिड़काव कार्मियों की सेवा स्थाई करो।

समान काम के लिए समान वेतनमान लागू करो।निम्नवर्गीय लिपिक को ग्रेड वेतन 2400 रुपये करो। विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों को नियमित पदोन्नति । चतुर्थ वर्ग से तृतीय वर्ग के पद पर पदोन्नति ।

50 वर्ष पर जबरिया सेवानिवृति वापस लो। कोविद 19 के दौरान बकाया महगाई भत्ता का भुगतान करो।उक्त प्रदर्शन में भाग्य  नारायण चौधरी,राजेश कुमार मिश्रा ,भूपेंद्र कुंअर लाल,अनुसचिवीय कर्मचारी संघ से शर संजय कुमार सिंह,अनुराग कुमार,धर्मवीर चौधरी,जनसेवक से सुरेस प्रसाद,पंचायत सचिव कर्मचारी संघ से

बी0डी0 राम,लेखराज प्रसाद,बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कर्मचारी संघ से वीरेश कुमार सिंह,जर्रार हुसैन,मलेरिया छिड़काव कर्मचारी संघ से रामनारायण राम,रामबाबू प्रसाद,चिकित्सा कर्मचारी संघ से संजय कुमार,राकेश कुमार,सिंह, सिंचाई यूनियन से योगेंद्र यादव,अरबिंद कुंमार  सिंह ,साधु रजक, शैलेंद्र कुमार सिंह, पथ भवन से उमेश कुमार यादव,दीन बंधु प्रसाद,नीरज कुमार,साहसी कुमार,

तिवारी, कृषि कर्मचारी संघ से जागनाथ बैठा,आई0टी0 सहायक सेवा संघ से रत्नेश कुमार,उपेंद्र कुमार, कार्यपालक सहायक सेवा संघ से ज़िलाध्यक्ष नासीर खान,सुशील कुमार, रवि कुमार,अंशु कुमार,राजीव रंजन,प्रकाश कुमार तिवारी,आवास कर्मी संघ से कुमार गौरव,ध्रुव प्रसाद,कृष्ण कांत,चतुर्दवर्गीय कर्मचारी संगज से कृष्णा सिंह,

संजय यादव,लघु सिंचाई से शिवलाल महतो, गन्ना  विभाग कर्मचारी संघ से रवि कुमार रतन,एक्टू से  विष्णुदेव प्रसाद यादव,रसोईया संघ से दिनेश प्रसाद,कुमति देवी,निर्माण मजदूर संघ से राजेश कुमार,नगर परिषद से  भरत राम,चंद्रशेखर कुमार सिंह

आई0टी संघ से रामजतन राम,प्रतिशील शिक्षक संघ से कृष्ण कुमार राम,आशा कार्यकर्ता संघ से गीता देवी, रिंकी कुमारी,सहित हजारों कर्मचारी प्रदर्शन में भाग लिये।इसकी जानकारी ज़िला सचिव भूपेंद्र कुमार लाल ने दी।