कानूनी सहायता को लेकर जागरूकता प्रभातफेरी का आयोजन

कानूनी सहायता को लेकर जागरूकता प्रभातफेरी का आयोजन

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी, पू०च०।
सुगौली प्रखण्ड के नगर पंचायत सहित अन्य क्षेत्रों में केन्द्र प्रायोजित टेली लॉ योजना से मिलने वाली कानूनी सहायता का लाभ जन जन पहुंचाने को लेकर विधिक सहायता केंद्र दक्षिणी सुगांव के बैनर तले वीएलई अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। इस  कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएससी टेली लॉ पैरा लिगल वोलेंटियर्स नितु कुमारी सर्राफ ने किया।

टेली लॉ योजना के बारे में जागरूक करते हुए वीएलई अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के न्याय विभाग एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत कानून प्रक्रिया को न्याय से वंचित गरीब, असहाय, पीड़ित, हाशिये पर बैठे लोग तथा सुदूर इलाकों में रहने वाले आमजन तक सुगम तरीके से पहुँचाने के लिये, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सीएससी ई-गवर्नेंस के माध्यम से नई पहल की है।

इसके तहत सूचना और संचार तकनीक क माध्यम से एक्सपर्ट वकीलों का वीडियो कॉम्फ्रेसिंग व टेलीफोनिक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों से संवाद करवाया जाता हैं।

वीएलई गुप्ता ने कहा कि देश का कोई भी नागरिक, टेली लॉ योजना के तहत, घर बैठे वरिष्ठ वकीलों से दहेज, पारिवारिक विवाद, तलाक, घरेलू हिंसा, महिला,  बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण, कार्यस्थल पर लैंगिग उत्पीड़न, यौन दुर्व्यवहार, छेड़छाड़,

जमीन जायदाद व संपति का अधिकार, महिला पुरूष के समान मजदूरी, मातृत्व लाभ, लिंग जाँच व भ्रूण हत्या रोकथाम, बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रम, बाल मजदूरी, बाल अधिकार, एफआईआर लिखवाने और जमानत मिलने की प्रकिया, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के प्रति अत्यचार और पुननिर्वास जैसे मामलों में निःशुल्क कानूनी सलाह ले सकते हैं।

वही मौके पर टेली लॉ पैरा लिगल वोलेंटियर्स नितु कुमारी सर्राफ ने बाल संरक्षण, बाल श्रम, बाल शोषण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा की, आजकल ज्यादातर बच्चों के ऊपर शोषण, हिंसा व अत्याचार हो रहे हैं, हमें इन बुराइयों से बचना है।

दलित, महादलित, अशिक्षित बस्ती में, बच्चों के प्रति बढ़ रहे हिंसा, अपराध, शोषण से बचाव को लेकर हम सभी को जागरूक बनने की आवश्यकता है। गुड टच-बैड टच के बारे में छोटे बच्चों को समझाना हैं ताकि वह इन चीजों को समझ सकें और अपने माता-पिता या परिजन को अपने साथ हो रहे शोषण के बारे में जानकारी दे सके। मौके पर पशु टिकाकर्मी रणधीर कुमार, प्रवीण कुमार,शत्रुधन साह, पूनम देवी, रीमा देवी सहित अन्य मौजूद थे।