शराब की सूचना पर छापेमारी करने गए पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला एक ग्रामीण की मौत
शराब की सूचना पर छापेमारी करने गए पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला एक ग्रामीण की मौत
मेहसी।
थाना क्षेत्र के भीमलपुर के डेरवा गांव में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला होने की मामला सामने आया है। इस घटना में दो पुलिस पदाधिकारी सहित करीब आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी हो गए हैं। सभी जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार छापेमारी टीम को देख शराब लेकर भाग रहे एक शराब तस्कर की गिरने से हार्ट अटैक से मौत हो गयी।
हालाँकि पुलिस टीम पर हमला के बाद मौके पर कई थाना की पुलिस पहुँच गयी है। अनुमंडल पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि शराब की सूचना पर एलटीएफ और मेहसी थाना पुलिस शराब बरामद करने गयी थी। पुलिस व एलटीएफ के टीम के छपामारी के बाद शराब बरामद नही हुआ।
नन्दू राय के भागने के क्रम में गिरने के वह बेहोश हो और बाद में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने झुंड बनाकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमला में एक एलटीएफ पदाधिकारी व एक पुलिस पदाधिकारी सहित आधा दर्जन पुलिस जवान जख्मी हो गए। पुलिस ने जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग की। डी एस पी श्री कुमार ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।
अन्य पुलिस का कहना है कि पुलिस बड़ी सूझ बूझ से अपनी जान बचा पायी। जिसमे 4 पुलिस कर्मी को पटना रेफर कर दिया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार पुलिस के मार से नन्दू राय की मौत होने बात बताई जा रही है। हालाँकि मेहसी पुलिस के अनुसार मृतक शराब तस्कर नंदू राय बताया जा रहा है।
मृतक के परिजनों के अनुसार नन्दू राय की मौत पुलिस बल के द्वारा गर्दन में गमछा लपेटकर खींचने से हुई है। ग्रामीण शव को लेकर राजेपुर थाना क्षेत्र के कदम चौक कर सड़क जाम कर दिया है।