फ़िल्म अभिनेता निर्देशक डा. राजेश अस्थाना ने लिया कोरोना का तीसरा बूस्टर डोज टीका

फ़िल्म अभिनेता निर्देशक डा. राजेश अस्थाना ने लिया कोरोना का तीसरा बूस्टर डोज टीका

2 बार हार्ट अटैक और 65% फेफड़ा भी संक्रमित होने के बावजूद लिया टीका

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
बिहार के चर्चित सेलिब्रिटी फ़िल्म अभिनेता- निर्देशक मोतिहारी शहर के मठिया जिरात निवासी डा. राजेश अस्थाना ने मोतिहारी सदर अस्पताल में अवस्थित टीकाकरण केन्द्र में एएनएम मोनिका कुमारी से अपना तीसरा बूस्टर डोज टीकाकरण करवाया।

मौके पर उपस्थित डाटा एंट्री ऑपरेटर रौशन कुमार ने बाकी फॉर्मेलिटी पूरा किया।डा.राजेश अस्थाना ने बताया कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा मुफ्त में दी जा रही वैक्सीन का लाभ उठाना परिवार, समाज को सुरक्षित रखने के लिए बेहद जरूरी है।

जब तक हम खुद सुरक्षित नहीं रहेंगें तब तक क्या परिवार को सुरक्षित कर पाएंगे। इसीलिए कोरोना का टीका लगवाना बहुत ही आवश्यक है।डा.राजेश अस्थाना ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति जो सरकार द्वारा निर्धारित टीकाकरण की श्रेणियों में आते हैं

उन्हें टीका जरूर लेना चाहिए। गौरतलब है कि पूर्व में 2 बार हार्ट अटैक झेल चुके डा. अस्थाना का 65% फेफड़ा भी संक्रमित है। उन्होंने कहा कि तीनों टीकाकरण के बाद मैं सुरक्षित महसूस कर रहा हूँ।