जिलाधिकारी ने समीक्षात्मक बैठक

जिलाधिकारी ने समीक्षात्मक बैठक

शशक मनी त्रिपाठी

मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन भवन में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल-जीवन हरियाली अभियान, हर घर नल का जल योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष-2021-22 के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों का दो दिनों के अन्दर शत-प्रतिशत पंजीकरण के साथ उनका जियो टैग करने का निदेश दिया गया।जिन प्रखण्डों में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक के प्रथम किस्त भुगतान के विरूद्ध अभी तक आवास पूर्ण नही हुआ है,

उन्हें इस माह के अन्त तक आवास पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। साथ ही सहायता राशि प्राप्त करने के बावजूद जिन हठी लाभुकों द्वारा अपने आवास को पूर्ण नहीं कराया जा रहा है तथा जिन्हें प्रखण्ड द्वारा सफेद एवं लाल नोटिस की जा चुकी है, उन्हें विरूद्ध दो दिनों के अन्दर नीलाम-पत्रवाद दायर कर राशि वसूली की कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

जिन प्रखण्डो में वास स्थल विहीन लाभुकों की संख्या मौजूद है, उन्हें भी आवास निर्माण हेतु शीघ्र जमीन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य चिहिन्त पंचायत में किया जाना है,

जिसके लिए 15 पंचायत को राशि उपलब्ध करा दी गई है। शेष 36 पंचायत में राशि भेजने हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपने पर्यवेक्षण में गुणवता के साथ कार्य पूर्ण करायेंगे।जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत अतिक्रमित तालाब एवं कुओं को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए जीर्णोद्धार कराने का निदेश दिया गया।

हर घर नल का जल योजना के तहत 358 अक्रियाशील योजनाओं को क्रियाशील करने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के तहत वित्तीय वर्ष-2019-20 से तीन चरण में कॉउन्सलिंग का कार्य किया गया है।

कुछ नियोजन इकाईयों में उक्त कॉनसेलिंग का कार्य लंबित है। उक्त पंचायतों में फिर से अपने पर्यवेक्षण में कॉनसेलिंग कराते हुए नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ कराने का निदेश दिया गया।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त , निदेशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी , सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे ।