बच्चों को संक्रामक रोगों से बचाव को टीका लगाना जरूरी- डीआईओ
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
जिले के पकड़ीदयाल मोतिहारी सुगौली हरसिद्धि अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल के शिशु वार्ड में नवजात व शिशुओं को कई प्रकार के संक्रामक रोग से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है।नवजात शिशुओं को जन्म के बाद संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कराया जाना आवश्यक होता है। क्योंकि नवजात शिशुओं के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी के कारण कई गम्भीर रोग हो सकते हैं।
यह कहना है पूर्वी चम्पारण के डीआईओ डॉ शरत चंद्र शर्मा का। उन्होंने बताया कि अभी के मौसम में दिन में गर्मी पड़ रही है वहीं रात में हल्की ठंड। ऐसे में बच्चों की देखभाल की जानी चाहिए। डीआईओ ने बताया कि जिले के सभी प्रखण्डों के शिशु वार्ड में बच्चों को दिए जाने वाले आवश्यक टीका उपलब्ध हैं जो उन्हें मुफ़्त दी जाती।
बच्चों के माता पिता को सलाह देते हुए उन्होंने बताया कि बच्चों को सही समय पर खसरा,टेटनस, पोलियो,क्षय रोग,गलघोंटू,काली खांसी,हेपटाइटिस - बी के टीके लगवाने चाहिए। ताकि बच्चे इन बीमारियों से सुरक्षित रहें।बच्चे की माँ अपने नवजात को सीने से लगाकर रखें क्योंकि कंगारू केयर जरूरी है। छः माह से कम आयु के बच्चों को सिर्फ माँ का दूध ही दें- मोतिहारी सदर स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य प्रबंधक संध्या कुमारी ने बताया कि शिशु को रात में गीले में न सोने दें।
छः माह से कम आयु के बच्चों को सिर्फ माँ का दूध ही दें। किसी भी प्रकार का बाहरी भोजन न दें। साथ ही समय समय पर सभी टीकाकरण अवश्य ही कराएं। रात में बच्चों को भरपेट भोजन , मीठी वस्तु अवश्य खिलाएं। खाली पेट नहीं सोने दें। बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जाँच अवश्य कराएं।सदर स्वास्थ्य प्रबंधक संध्या कुमारी ने बताया कि बच्चे अक्सर घर से बाहर बच्चों के साथ खेलते हैं।
ऐसे में उनके गन्दे हाथों की सफाई न करने के कारण भी उनके संक्रमित होने का ज्यादा खतरा बना रहता है। उन्हें पेट से जुड़ी बीमारी होने की आशंका अधिक होती है। ऐसे में बच्चों के माँ बाप अपने बच्चों को समझाएं कि भोजन से पूर्व एवं शौच के बाद हाथ जरूर धोएं।
हाथ धोना रोगाणुओं को फैलने से रोकने और बीमार पड़ने से बचने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका है। बच्चों को स्वस्थ्य रहने के लिए उन्हें बार-बार और सही तरीके से हाथ धोने के लिए प्रेरित करें। अपने बच्चे के साथ हाथ धोएं ताकि वह हाथ धोने का सही तरीका सीख सके।