उत्तर बिहार में पहली बार चंपारण में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से युक्त प्लेटिनम सॉफ्टवेयर कंपनी का हुआ उद्घाटन

उत्तर बिहार में पहली बार चंपारण में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से युक्त प्लेटिनम सॉफ्टवेयर कंपनी का हुआ उद्घाटन

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
आज उत्तर बिहार में पहली बार चंपारण में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से युक्त प्लेटिनम सॉफ्टवेयर कंपनी का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। कंपनी का उद्घाटन एम.एल.सी. महेश्वर सिंह ने किया।

कंपनी के सी.ई.ओ. इन्जिनियर मनोज रंजन के अनुसार कंप्यूटर से संबंधित कार्य जैसे वेबसाइट मोबाइल ,ऐप स्कूल सॉफ्टवेयर, शॉप सॉफ्टवेयर के लिए अब आपको दिल्ली और बैंगलोर जैसे शहरों की कंपनियों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। हर प्रकार के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की सुविधाएं कंपनी उपलब्ध कराती है।

किराना दुकान से लेकर शॉपिंग मॉल तक ,दवा दुकान से लेकर हॉस्पिटल तक हर क्षेत्र का आईटी सॉल्यूशन नई टेक्नोलॉजी जैसे पाइथन, फ्लटर वही बी. टेक.,एम.सी.ए. कर रहे छात्रों के लिए कंपनी इंटर्नशिप कराने की सुविधा उपलब्ध कराती है।

मौके पर उपस्थित महेश प्रसाद, डॉक्टर अजय वर्मा ,डॉक्टर राजेश कुमार, डॉ रिशांक ,डॉक्टर उमेश चंद्र ,मनीष श्रीवास्तव ,अनु श्रीवास्तव ,निर्देशक जीवन प्रकाश ने चंपारण में इस नए कार्य की सराहना की।

अन्य उपस्थित गण में निधि कुमारी ,राजीव कुमार , डॉक्टर हीना चंद्र ,डॉक्टर चंद्र सुभाष ,डाइट इंग्लिश के निर्देशक पंकज श्रीवास्तव, सोनू कुमार, मुकेश कुमार, शिप्रा कुमारी, मंजू प्रसाद रश्मि यू,  उपलब्ध रहें।