लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम अंतर्गत परिवाद की सुनवाई
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पूर्वी चंपारण राज किशोर लाल के द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम अंतर्गत एक परिवाद की सुनवाई की गई है।
परिवादी ने अपने आवेदन में कहा है कि उम्र छुपा कर सरकारी नौकरी प्राप्त कर लेने के संबंध में परिवादी साहिद रजा द्वारा अंजुम आरा एवं आजरा फिरदौस के विरुद्ध उम्र छुपा कर सरकारी नौकरी प्राप्त करने के संबंध में परिवाद दायर किया गया है।परिवादी का कहना है
कि दोनों आपस में मां-बेटी हैं एवं उनकी उम्र में केवल 8 वर्ष का अंतर है लोक प्राधिकार जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचना निर्गत कर प्रतिवेदन की मांग की गई।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के प्रतिवेदन के अनुसार अंजुम आरा ,प्रखंड शिक्षकों की जन्मतिथि शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर 31.12. 1985 तथा उनकी पुत्री आजरा फिरदौस नगर शिक्षिका का जन्म तिथि 10 .2. 1993 है ।
दोनों की उम्र में 7 वर्ष 1 महीना 10 दिन का अंतर है ।लोक प्राधिकार के प्रतिवेदन से स्पष्ट है कि परिवादी द्वारा लगाया गया आरोप प्रमाणित होता है ।
लोक प्राधिकार को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने स्तर से नियोजन इकाई को निर्देश दे कि वे पुनः मामले की समीक्षा कर दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से सरकारी राशि वापसी के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें।परिवाद स्वीकृत करते हुए वाद की कार्रवाई समाप्त की गई ।