अफ्रीकी छात्र अमेडी ने एमबीए मिड टर्म की दी परीक्षा विवि प्रशासन करेगा हरसंभव सहयोग
अफ्रीकी छात्र अमेडी ने एमबीए मिड टर्म की दी परीक्षा विवि प्रशासन करेगा हरसंभव सहयोग
अमेडी अफ्रीकी देश बुरुंडी का है निवासी
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
महात्मा गांधी केंद्रीय विवि की प्रबंधन विज्ञान विभाग अंतर्गत संचालित एमबीए प्रोग्राम में अध्ययनरत अफ्रीकी देश (बुरुंडी) के छात्र तुष्मी अमेडी ने मिड टर्म की परीक्षा दी।
वह एमबीए प्रोग्राम अंतर्गत फोर्थ सेमेस्ट का विद्यार्थी है। अमेडी ने विवि की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बताया है। वहीं विवि प्रशासन ने भी अमेडी को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। जानकारी प्रबंध विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. पवनेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि अमेडी प्रतिभावान छात्र है। विवि में 2020 में अमेडी ने अपना नामांकन कराया। इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन, नई दिल्ली द्वारा स्कॉलरशिप मिलने के बाद विवि में अमेडी का नामांकन हुआ।
पर कोरोना की वजह से मोतिहारी नहीं आ पाया। हालांकि उसकी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रही। स्थिति सामान्य होने के बाद वह पिछले माह मोतिहारी पहुंचा और अपनी नियमित पढ़ाई शुरू की। वह विवि में एमबीए प्रोग्राम अंतर्गत फोर्थ सेमेस्टर का विद्यार्थी है। विवि में पढ़ रहे भारतीय छात्रों से उसका मृदूभाषी संबंध है।
वह विवि के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश से भी मुलाकात की।कुलपति ने अमेडी को आर्शीवाद दिया और आगे के परीक्षाओं में बेहतर करने की शुभकामनाएं दी।ओएसडी प्रशासन प्रो. राजीव कुमार ने अमेडी को हर संभव मदद का भरोसा दिया। प्रबंधन विज्ञान विभाग की प्रो. डॉ अलका ललहाल, डॉ सपना ,डॉ स्वाति विशेष कार्याधिकारी प्रशासन प्रो राजीव कुमार, जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा आदि ने शुभकामनाएं व्यक्त की है।