आयुष्मान भारत कार्ड के निबंधन के लिए एक विशेष बैठक का आयोजित
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
पूर्वी चंपारण के संयुक्त श्रम भवन में श्रम अधीक्षक राकेश रंजन की अध्यक्षता में श्रम संसाधन विभाग के निर्देश के आलोक में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत कार्ड के निबंधन के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया
जिसमे पूर्वी चंपारण जिले के सभी श्रमिकों का जिनका श्रम संसाधन विभाग के द्वारा लेबर कार्ड बनाया गया है उन सबका आयुष्मान कार्ड यथाशीघ्र पंचायतों में विशेष कैंप के माध्यम से बनवाने का निर्देश सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियो तथा विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों को दिया गया।ज्ञातव्य है
कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिन श्रमिकों का बिहार राज्य भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत लेबर कार्ड बना हुआ है, वे सभी कामगार अपना लेबर कार्ड और आधार कार्ड लेकर नजदीक CSC सेंटर (वसुधा केंद्र) पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लेंगे।इस आरोग्य योजना के अंतर्गत सरकारी अस्पताल/ APHC/ PHC अनुमंडल के अस्पताल और सरकार द्वारा पंजीकृत सभी प्राइवेट अस्पताल में हर साल में 5 लाख तक की चिकित्सा या इलाज सुविधा मुफ्त दी जाएगी।
श्रम अधीक्षक द्वारा 30.3.21 31.3.21 को सभी प्रखंडों के कम से कम दो पंचायतों में कैंप करने का निर्देश दिया गया तथा सीएससी के जिला प्रबंधको को उक्त पंचायतों में दो CSC VLEs को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि अधिक से अधिक श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सके।श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि इस कैम्प में जिन श्रमिकों का e श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना पेंशन कार्ड नहीं बना है
, वो भी अपना संबंधित कार्ड बनवा सकते हैं। आज की इस बैठक में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मोतिहारी सदर जुली कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी तुरकौलिया सीमा सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पिपराकोठी विकास कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुगौली रविन्द्र भूषण, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रकसौल शंभू नाथ गुप्ता,
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हरसिद्धि अनिल कुमार सिन्हा, CSC के जिला प्रबंधक रवि रंजन, आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक सौरभ कुमार , जिला आईटी प्रबंधक जयंत कुमार, सभी कार्यालय के कर्मी समेत विभिन्न श्रमिक संघों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।