पुलिस की प्रोएक्टिव पुलिसिंग से भीषण डकैती की योजना विफल 04 गिरफ्तार एवं हथियार बरामद
प्रमोद कुमार संपादक
मोतिहारी,पू०च०।
गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामगढ़वा के पास करीब दर्जन भर अपराधियों के हथियार के साथ लैस होकर किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के लिए इकट्ठा होने वाले हैं। वही पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा सूचना के सत्यापन एवं कार्यवाही हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मानवीय एवं वैज्ञानिक आसूचना के आधार पर छापामारी करते हुए चार सक्रिय अपराधियों को अवैध आग्नेयास्त्र, कारतूस तथा मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया। इनकी गिरफ्तारी से जिला में घटित कई लूट कांडों का उद्भेदन हुआ तथा इन सक्रिय अपराधियों द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा रक्सौल थाना अंतर्गत फ्लिपकार्ट कंपनी के ऑफिस में देर रात डकैती करने की योजना थी। फ्लिपकार्ट कंपनी में ही काम करने वाला कर्मी द्वारा बताया गया था कि करीब ₹40 लाख रुपया नगद काउंटर में इकट्ठा है जिसे लूटने की योजना यह सक्रिय अपराधी बना रहे थे। इन लोगों से पूछताछ में बताया गया कि मोतिहारी शहर में हवाई अड्डा इलाके में स्थित रॉयल एनफील्ड एजेंसी के शोरूम से कैश लूटने तथा बेतिया शहर में मीना बाजार स्थित अप्सरा ज्वेलर्स को लूटने की भी इनकी सक्रिय योजना थी। पकड़े गए अपराधियों के विरुद्ध रामगढ़वा थाना मे कांड एनडीपीएस एक्ट दर्ज की गई है। वही गिरफ्तार अपराधी विनय कुमार कुशवाहा उर्फ बिट्टू कुशवाहा विश्वजीत कुमार थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर दीपेंद्र कुशवाहा ग्राम सीतलपुर कनना थाना रक्सौल जिला पूर्वी चंपारण रोहित गुप्ता रामगढ़वा बाजार थाना रामगढ़वा जिला पूर्वी चंपारण बताया जा रहा है वहीं अपराधियों के पास से पिस्टल 01 (जापान में निर्मित)देसी कट्टा 01 कारतूस 03 चाकू 02 मोटरसाइकिल 02 मादक पदार्थ लगभग 01 किग्रा बरामद किया गया है। पूर्व में भी रक्सौल थाना मैं दो और रामगढ़वा थाना में दो मामला दर्ज है। वही छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल सतीश सुमन पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रक्सौल शशि भूषण ठाकुर पुलिस निरीक्षक अभय कुमार सुगौली अंचल पुलिस अवर निरीक्षक इंद्रजीत पासवान थानाध्यक्ष रामगढ़वा पुलिस अवर निरीक्षक विवेक जयसवाल थानाध्यक्ष सुगौली पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार तकनीकी शाखा प्रभारी प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विश्वजीत कुमार सुगौली थाना पुलिस सहायक अवर निरीक्षक प्रमुख कुमार रामगढ़वा थाना सिपाही 854 मुन्ना कुमार तकनीकी शाखा मौजूद थे। वही इस टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए टीम के सदस्यों को ₹10,000/- की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।